11 ट्रेनों को फिर किया गया कैंसिल

बिलासपुर

दक्षिण मध्य रेलवे के बल्लारशाह सेक्शन में 1 से 13 जनवरी तक तीसरी लाईन का काम चलेगा। इस कारण स्थानीय स्टेशन से होकर केरल, पटना और हैदराबाद की दिशा में जाने वाली 11 ट्रेनें 13 दिनों के बीच अलग-अलग तिथियों में रदद् रहेगी।

जिसमें गाड़ी संख्या 22648 कोचुवेली कोरबा एक्सप्रेस 1 जनवरी को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 22619 बिलासपुर -तिरुनेलवेली एक्सप्रेस 2 और 9 जनवरी को, गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस 3 जनवरी को, गाड़ी 22620 तिरुनेलवेली से बिलासपुर एक्सप्रेस 31 दिसंबर और 7 जनवरी को रद्द रहेगी। गाड़ी 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस 1 एवं 14 जनवरी को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस 11 और 14 जनवरी को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस 30 दिसंबर और 6 व 13 जनवरी को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 2, 9 व 16 जनवरी को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 1, 3 और 8 व 10 जनवरी को रद्द रहेगी। सिकंदराबाद से प्रारंभ होने वाली सिकंदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस 5 और 12 जनवरी को रद्द रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button