ऑस्कर नॉमिनेशन्स: जिस फिल्म को Oscars में मिले 13 नॉमिनेशन, उसे देख नाराज हो रहे लोग

हाल ही में हुए ऑस्कर नॉमिनेशन्स ने दर्शकों के बीच विवाद की लहर पैदा कर दी है, खासकर फिल्म 'एमिलिया पेरेज' ने। जैक्स ऑडियार्ड की स्पैनिश क्राइम कॉमेडी फिल्म 'एमिलिया पेरेज' कई कारणों से चर्चा में है। ये फिल्म रीटा के कैरेक्टर पर बेस्ड है, जो एक वकील है और उसे उसकी क्राइम बॉस मैनिटास जबरन काम करवाती है। मैनिटास ने औरत बनने के लिए लिंग की सर्जरी कराई है और फिर अपना नाम एमिलिया पेरेज रखा है।

हालांकि, जेंडर बदलने के बाद वह अपनी पत्नी जेसी (सेलेना गोमेज) और उनके बच्चों से रिश्ता तोड़ लेती है। इस फिल्म को इस साल 13 ऑस्कर नॉमिनेशन मिले हैं लेकिन इसे इतनी भारी संख्या में नॉमिनेट करने के फैसले से कई लोग खुश नहीं हैं।

'एमिलिया पेरेज' को 13 ऑस्कर नॉमिनेशन
आलोचक भी 'एमिलिया पेरेज' के बारे में अच्छा नहीं बोल रहे हैं। फोर्ब्स के पॉल टैसी ने कहा, 'एमिलिया पेरेज़ एक अच्छी फिल्म नहीं है। यह अच्छी क्राइम फिल्म नहीं है, इसमें अच्छा म्यूजिक नहीं है और ट्रांस लोगों के लिए भी सही नहीं है।' कट ने कहा, 'मैं जो भी फिल्म देखता हूं, उससे एंटरटेनमेंट की मांग नहीं करता हूं। लेकिन इस फिल्म ने ऐसा नहीं किया।'

'एमिलिया पेरेज़' के लिए बढ़ी नफरत
कुल मिलाकर लोगों ने भी आलोचकों जैसी ही बातें कही हैं और फिल्म को अच्छा नहीं बता रहे हैं। 'एमिलिया पेरेज़' के खिलाफ बढ़ती प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लगभग हर दूसरा आदमी इसकी आलोचना कर रहे हैं। फिल्म की कास्ट में एड्रियाना पाज और एडगर रामिरेज के साथ कार्ला सोफिया गैसकॉन, ज़ो सलदाना और सेलेना गोमेज़ हैं।

ऑस्कर में कैसे मिला नॉमिनेशन?
फैक्ट यह है कि इन सारे रिएक्शन्स के बावजूद ऑस्कर ने 'एमिलिया पेरेज़' को पिछले साल की बेस्ट फिल्मों में से एक के तौर पर नॉमिनेट किया है। इससे कई सिने लवर्स को निराशा हुई है। ऐसे समय में जब किसी फिल्म को दर्शकों से खुलेआम नफरत मिलती है, तो यह समझना मुश्किल है कि इसे ऑस्कर में इतने सारे नॉमिनेशन्स कैसे मिल सकते हैं। हालांकि एक बात तो क्लियर है कि 'एमिलिया पेरेज़' का ऑस्कर नॉमिनेशन साल का सबसे चौंकाने वाला नॉमिनेशन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button