इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान से, सुपर 4 की जंग कौन जीतेगा?
नई दिल्ली
इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर 4 का मैच आज कोलंबो में खेला जाना है। दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मैच बारिश में धुल गया था, जिसमें टीम इंडिया ने बल्लेबाजी की थी और पाकिस्तान की पारी शुरू होने से पहले ही बारिश ने दस्तक दे दी थी। ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि ये मुकाबला पूरा हो और दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिले।
वैसे तो कोलंबो में शुक्रवार तक खूब बारिश हुई, लेकिन शनिवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 का मैच पूरा हुआ। वहीं, आज भी मौसम साफ है। श्रीलंका में एशिया कप कवर करने गए भारतीय पत्रकारों ने तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जहां हल्के-हल्के बादल जरूर हैं, लेकिन मौसम साफ है और सूरज भी निकल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच पूरा होगा।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राऊफ
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज