बांग्लादेश से आई सोनिया अख्तर को पति दिलाएगी भारत सरकार! G20 समिट के लिए आईं शेख हसीना ने उठाया मुद्दा
नई दिल्ली
भारत आकर पति सौरभकांत तिवारी को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ी बांग्लादेशी महिला सोनिया अख्तर के लिए राहत की खबर है। सोनिया अख्तर बीते 40 दिनों से नोएडा में जगह-जगह न्याय की आस में भटक रही है। उसे अब इंसाफ मिलने की आस जगी है। बांग्लादेशी हाईकमीशन के माध्यम से की गई सोनिया अख्तर की शिकायत को जी-20 में आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अग्रिम कार्रवाई के लिए भारत सरकार को प्रेषित किया है। यह जानकारी सोनिया अख्तर और सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने वीडियो जारी करके दी है।
वीडियो में सोनिया अख्तर अपने वकील एपी सिंह के पास बैठी हुई हैं। सोनिया पति की तलाश में कुछ समय पहले अपने सवा साल के बेटे संग नोएडा आई थी। बांग्लादेशी महिला ने इस मामले की शिकायत महिला थाने में भी की थी। अब सीमा हैदर के वकील एपी सिंह सोनिया की भी मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोनिया की शिकायत बांग्लादेश हाईकमीशन को दी गई थी। हाईकमीशन ने शेख हसीना को पूरे मामले से अवगत कराकर शिकायत दी है। अब शेख हसीना ने इस शिकायत को कार्रवाई के लिए भारत सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेषित किया है।
ढाका की मस्जिद में हुया था निकाह
बता दें कि, प्रेमी सचिन मीणा के लिए अपने 4 बच्चों के साथ भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के बाद अब सोनिया अख्तर का मामला भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। बेटे को पिता का हक दिलाने के लिए 3 अगस्त को भारत आई सोनिया अख्तर बीते काफी दिनों से नोएडा में ही है।
सोनिया ने कहा कि वह सिर्फ अपने पति को घर वापस ले जाने के लिए भारत आई है। सोनिया ने बताया कि ढाका की बायतुल मस्जिद में उसका और सौरभकांत का 14 अप्रैल 2021 को निकाह हुआ था। उसने कहा कि यह निकाह पूरी तरह से मुस्लिम धर्म के अनुसार हुआ था, निकाह के तीन दिन पहले सौरभ ने धर्म बदल लिया था। महिला ने यह भी बताया कि सौरभ से पहली मुलाकात उसके ही ऑफिस में हुई थी। कंपनी में केमिकल सप्लाई को लेकर एक बैठक हुई थी,जिसमें सोनिया भी गई थी। सोनिया के अनुसार उसके बाद सौरभ से उसकी बातचीत होने लगी और जल्द ही दोस्ती प्यार में बदल गई थी।
सोनिया ने भारत आकर नोएडा पुलिस के सामने बांग्लादेश में अपने और सौरभकांत तिवारी के निकाह की तस्वीरें, वीडियो, मैरिज और धर्म परिवर्तन का सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया था और वहीं पर बेटे का जन्म होने की बात कही।