रोहित शर्मा का जोरदार रिकॉर्ड, जड़े सबसे तेज 10 हजार रन!
कोलंबो
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस समय एशिया कप 2023 खेल रहे हैं, जहां उन्होंने अपना एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है. रोहित ने वनडे में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं. अब वो भी वनडे इंटरनेशनल में 10 हजारी बन गए हैं. रोहित यह मुकाम हासिल करने वाले छठे भारतीय बने हैं. साथ ही सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय भी बन गए हैं.
इससे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी भी वनडे में 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. रोहित अब वनडे में सबसे ज्यादा रन के मामले में धोनी को पीछे छोड़ने के करीब हैं. धोनी ने अपने वनडे करियर में 10599 रन बनाए हैं.
वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले प्लेयर
विराट कोहली – 205 पारियां
रोहित शर्मा – 241 पारियां
सचिन तेंदुलकर – 259 पारियां
सौरव गांगुली – 263 पारियां
रिकी पोंटिंग – 266 पारियां
श्रीलंका के खिलाफ हासिल की ये उपलब्धि
बता दें कि रोहित ने यह उपलब्धि मंगलवार (12 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ मैच में हासिल की है. भारतीय टीम का यह मैच एशिया कप 2023 में सुपर-4 के तहत खेला गया. यह वनडे में रोहित की 241वीं पारी रही. रोहित ने अब तक वनडे करियर में कुल 30 शतक जमाए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित ने वनडे क्रिकेट की 240 पारियों में 48.91 के औसत से 9978 रन बनाए थे. वो 10 हजारी बनने से सिर्फ 22 रन दूर थे. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 22वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली.
पाकिस्तान के खिलाफ जमाई थी फिफ्टी
एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारतीय टीम ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला, जिसमें 228 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए थे. जबकि विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के बदौलत कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 13 हजार रन पूरे किए थे. केएल राहुल ने भी 111 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
खिलाड़ी रन पारी शतक
सचिन तेंदुलकर 18,426 452 49
विराट कोहली 13,024 267 47
सौरव गांगुली 11,221 297 22
राहुल द्रविड 10,768 314 12
महेंद्र सिंह धोनी 10,599 294 9
रोहित शर्मा 10,000* 241 30
श्रीलंका बनाम भारत मैच में दोनों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंकाई टीम: पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.