एचएमडी ग्लोबल ने नया स्मार्टफोन Nokia G42 5G किया लॉन्च

नई दिल्ली

एचएमडी ग्लोबल की तरफ से एक नया स्मार्टफोन Nokia G42 5G लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 12,599 रुपये है। बता दें कि यह एक बजट स्मार्टफोन है। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यूजर्स 15 सितंबर की दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है। फोन पर्पल और ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा।

Nokia G42 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Nokia G42 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5G चिपसेट के साथ आएगा। फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन में एक 6.56 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी। फोन का रिफ्रेश रेट सपोर्ट 90Hz है। फोन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। यह फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन दो साल ओएस अपग्रेड के साथ आएगा। अगर कैमरे की बात करें, तो फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके इलावा 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही एक 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में 8MP फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। पावर बैकअप की बात करें, तो फोन 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 20W वायर्ड चार्ज के साथ आता है।

Nokia G21 स्पेसिफिकेसन्स
इसी कीमत में Nokia G21 5G स्मार्टफोन को 12,499 रुपये में पेश किया गया है। फोन में 6.5 इंच एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 4GB रैम और 6GB रैम वेरिएंट में आता है। फोन एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ आता है। पावरबैकअप के लिए फोन में 5050mAh की बैटरी दी जाएगी। जबकि कैमरे के तौर पर 50MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button