सनातन विरोध पर साध्वी प्रज्ञा का ‘श्राप’, प्रकाश राज पर भी बरसीं- वह कुष्ट और एड्स का सुख भोगें
भोपाल
देश में जी20 सम्मेलन के दौर थम चुका 'सनातन विवाद' एक बार फिर जोर पकड़ता दिख रहा है। मध्य प्रदेश से भाजपा की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सनातन का विरोध करने वालों को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि सनातन को खत्म करने की किसी की औकात नहीं है। अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वालीं साध्वी ने कहा कि जो लोग सनातन की तुलना एड्स, कुष्ट और मलेरिया से कर रहे हैं वह उसका सुख भोगें।
साध्वी प्रज्ञा सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऐक्टर प्रकाश राज पर करारा प्रहार किया और उन्हें विलेन बताया। साध्वी ने कहा, 'प्रकाश राज कोई अभिनेता नहीं हैं, खलनायक है, नायक नहीं है। जो धर्म के खिलाफ बोले देश के खिलाफ बोले। जिसको अहसास ही नहीं हम कहां रह रहे हैं क्या कर रहे हैं, कोई विलेन ही हो सकता है। दूसरी बात यह है कि सनातन को समाप्त करने की औकात किसी की नहीं है।'
सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया से करने वाले डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन, डी राजा और ऐक्टर प्रकाश जैसे लोगों के लिए साध्वी ने भगवान से वही रोग मांगा। श्राप देने के अंदाज में प्रज्ञा ने कहा, 'मैं कहती हूं कि जिसने सनातन धर्म को कुष्ट रोग बोला है वह कुष्ट रोग का सुख भोगे। जिसने सनातन धर्म को एड्स बोला है वह एड्स का सुख भोगे। जिसने सनातन धर्म को मलेरिया और डेंगू बोला वह मलेरिया और डेंगू का सुख भोगे, क्योंकि उन्हें बहुत अच्छा लगता है और जिसने कुष्ट रोग कहा वह कुष्ट रोग का सुख भोगे। प्रभु उन्हें भरपूर देना।'