पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका वर्चुअल सेमीफाइनल आज, किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?

 नई दिल्ली
पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका एशिया कप 2023 सुपर-4 का 5वां मुकाबला आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। यह मुकाबला टूर्नामेंट का वर्चुअल सेमीफाइनल रहने वाला है। दरअसल, आज के मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली ही टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम रहने वाला है। बात, एशिया कप सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका के परफॉर्मेंस की बात करें तो दोनों टीमों को अभी तक 1-1 जीत बांग्लादेश के खिलाफ तो 1-1 हार भारत के खिलाफ मिली है। पाकिस्तान को भारत के खिलाफ श्रीलंका के मुकाबले बड़ी हार का सामना करना पड़ा था जिसका असर उनके नेट रन रेट पर साफ देखने को मिल सकता है। पाकिस्तान की टीम 2 प्वाइंट्स और -1.892 के नेट रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर हैं। वहीं श्रीलंकाई टीम इतने ही अंकों और -0.200 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं। अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो श्रीलंका फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।

पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका वेदर रिपोर्ट कोलंबो

वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, दोपहर में करीब दो से पांच मैच बजे तक कोलंबो में 70 प्रतिशत बारिश के चांस हैं। पांच बजे के बाद मौसम में थोड़ा सुधार हो सकता है और शाम सात बजे करीब 24 प्रतिश बारिश की संभावना है। हालांकि, साढ़े आठ बजे सिर्फ 21 प्रतिशत बारिश की उम्मीद है। तकरीबन 10 बजे से बारिश साढ़े 11 बजे तक बारिश की 60 प्रतिशत संभावना है।

पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका स्क्वॉड

पाकिस्तान टीम: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद नवाज, सऊद शकील, उसामा मीर, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद हारिस

श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन। बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button