Royal Enfield का तहलका! 8 लाख से ज्यादा बाइक्स बेच किया कमाल
मुंबई
देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड के बीता वित्तीय वर्ष-23 काफी शानदार रहा. इस दौरान कंपनी ने बाजार में कई नए मॉडलों को पेश करने के साथ ही बिक्री में भी जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है. रॉयल एनफील्ड ने कहा कि, वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 8,34,895 मोटरसाइकिलों की रिकॉर्ड कुल बिक्री के साथ 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. इस बिक्री में डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट दोनों यूनिट्स शामिल हैं, वहीं बीता मार्च महीना भी कंपनी के लिए काफी बेहतर रहा और कंपनी ने जमकर मोटरसाइकिलों की बिक्री की है.
क्या कहते हैं बिक्री के आंकड़ें:
बीते मार्च महीने में कंपनी ने कुल 72,235 यूनिट्स मोटरसाइकिलों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए 67,677 यूनिट्स के मुकाबले 7 प्रतिशत ज्यादा है. इसमें एक्सपोर्ट यूनिट़्स की भी बिक्री शामिल है, इस दौरान घरेलु बाजार में कुल 59,884 वाहनों की बिक्री हुई जो कि पिछले साल के इसी महीने में 58,477 यूनिट्स थी. साल-दर-साल मासिक बिक्री में कंपनी की बिक्री में महज 2 प्रतिशत का ही इजाफा देखने को मिला है. वहीं इस दौरान कंपनी ने 12,351 यूनिट को एक्सपोर्ट किया जो कि पिछले साल मार्च महीने में 9,200 यूनिट थी.
रिकॉर्ड 8 लाख गाड़ियों की बिक्री:
Royal Enfield ने वित्तीय वर्ष 22-23 में रिकॉर्ड बिक्री का आंकड़ा पार किया है, इस दौरान कंपनी ने कुल 8,34,895 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है, जो कि वित्तीय वर्ष-22 में महज 6,02,268 यूनिट्स थी. किसी भी साल में रॉयल एनफील्ड ने पहली बार इतने ज्यादा मोटरसाइकिलों की बिक्री की है. पूरे साल में कंपनी ने 1,00,055 यूनिट्स वाहनों को निर्यात किया और इस दौरान घरेलू बाजार में कुल 7,34,840 बाइक्स बेचे गएं.
इस फाइनेंशियल ईयर बनेगा नया रिकॉर्ड?
रॉयल एनफील्ड लगातार अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगा है. हाल ही में कंपनी ने बाजार में अपनी सबसे किफायती बाइक Hunter 350 को लॉन्च किया था, जिसने पहले से ही क्लॉसिक 350 के साथ रफ्तार पकड़ रही 350सीसी सेग्मेंट को और भी तेज गति दी है. आने वाले समय में कंपनी के लाइनअप में कई अन्य और मॉडल शामिल हैं, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस वित्तीय-वर्ष में कंपनी बिक्री का नया रिकॉर्ड बना सकती है.
इस सेग्मेंट की भारी डिमांड:
रॉयल एनफील्ड का 350 सीसी सेग्मेंट सबसे ज्यादा डिमांड में है और इस सेग्मेंट में क्लॉसिक 350, हंटर 350 और बुलेट 350 जैसे मॉडल शामिल हैं. हंटर 350 को कंपनी ने यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है, जो कि कंपनी के लेगेसी के साथ ही एक कैफे-रेसर बाइक के तौर पर पेश की गई है. इसकी शुरुआती कीमत 1.50 रुपये है. वहीं Classic 350 की कीमत 1.90 लाख रुपये से लेकर 2.21 लाख रुपये के बीच है. बुलेट 350 की शुरुआती कीमत 1.51 लाख रुपये है.