गणेश झांकी रोडमैप : आज रिंग रोड की तरफ जाने से बचें

रायपुर। राजधानी रायपुर में गणेश झांकी निकलेगी। इससे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रोडमैप जारी किया है।  कई रास्तों में आवागमन जारी रहेगा। रात में झांकी निकलने से विवाद की स्थिति बन सकती है। इसके लिए 600 जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। झांकी कार्यक्रम के दौरान 30 सितंबर से 1 अक्टूबर के सुबह तक के लिए टाटीबंध चौक, भनपुरी तिराहा, रायपुरा चौक, पचपेढ़ी नाका चौक, संतोषी नगर चौक, महासमुन्द बेरियर, विधानसभा रोड व्हीआईपी तिराहा, कांशीराम नगर चौक, भाठागांव चौक, रिंग रोड 1 और 2 में शहर की ओर से आने वाली गाड़ियां प्रतिबंधित रहेंगी।
इन रास्तों से आवागमन रहेगा जारी
   रायपुर में गणेश झांकी के लिए कई रास्तों को बंद किया गया है। वहीं जिन गाड़ियों को बलौदाबाजार मार्ग से बिलासपुर की ओर या महासमुंद की ओर आवागमन करना है, वे रिंग रोड़-3 होकर जा सकेंगे। भिलाई की ओर से आने वाली सभी छोटी गाडियां जैसे  कार, जीप आश्रम तिराहा तक ही आ सकेंगे, लेकिन जिन्हें शास्त्री चौक की ओर आना है, वे रिंग रोड 1 से होकर रायपुरा चौक, पचपेढ़ी नाका होकर आना-जाना कर सकते हैं। धमतरी मार्ग की ओर से आने वाली कार और जीप छोटी गाडियां कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, शास्त्री चौक से होकर रेलवे स्टेशन या बिलासपुर मार्ग पर आना जाना कर सकते हैं। शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर, तात्यापारा चौक से शारदा चौक, मौदहापारा से जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड और कालीबाड़ी चौक से कोतवाली चौक, फायरबिग्रेड चौक से कोतवाली चौक तरफ सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन को रात 8 बजे से बंद किया जाएगा। सदर बाजार, सत्ती बाजार चौक से अमीन पारा चौक (पुरानी बस्ती थाना), पुरानी बस्ती मार्ग, आश्रम तिराहा से लाखेनगर चौक, आमापारा तिराहा से लाखेनगर चौक की ओर रात 10 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
यहां से निकलेगी झांकियां
30 सितंबर को निकलने वाली गणेश झांकी राजधानी रायपुर के सभी क्षेत्रों से आकर राठौर चौक में एकत्रित होगी। इसके बाद राठौर चौक-एमजी रोड-शारदा चौक-जयस्तंभ चौक-मालवीय रोड-चिकनी मंदिर-कोतवाली चौक-सदर बाजार-सद्दाणी चौक – सत्तीबाजार-कंकाली तालाब- पुरानी बस्ती थाना के सामने से होकर लाखेनगर चौक-सुंदर नगर,-रायपुरा चौक होकर महादेव घाट, खारून नदी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा।
गणेश विसर्जन के बाद वापसी मार्ग
महादेव घाट विसर्जन स्थल से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन के बाद वाहनों की वापसी महादेव घाट तिराहा से एनीकट मार्ग – भाठागांव- भाटागॉव चौक-रिंग रोड-1 होकर होगा।
इन रास्तों से पहुंच सकते हैं अमलेश्वर
गणेश विसर्जन कार्यक्रम के दौरान सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों का आवागमन रायपुरा चौक से महादेव घाट अमलेश्वर नदी पुल तक रोक जाएगा, जिन्हें अमलेश्वर से रायपुर की ओर आवागमन करना है वे अमलेश्वर-कुम्हारी-टाटीबंध होकर जा सकेंगे। इसके साथ ही खुड़मुड़ा-भाठागांव- भाठागांव चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।  
झांकी देखने आए लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था
– सिविल लाइन, बैरन बाजार, कटोरा तालाब, शांति नगर, शंकर नगर और तेलीबांधा की ओर से आने वाले गाड़ियों के लिए मल्टीलेबल पार्किंग कलेक्ट्रेट परिसर, शास्त्री बाजार पार्किंग, सुभाष स्टेडियम के सामने पार्किंग स्थल और ग्रास मेमोरियल ग्राउंड में अपने वाहन पार्क कर सकते हैं।
– साइंस कॉलेज, चौबे कॉलोनी, आमापारा, लाखेनगर, की ओर से आने वाले वाहनों के लिए आजाद चौक के पास, तात्यापारा, लाखेनगर चौक के पास हिंद स्पोर्टिंग मैदान पर पार्किंग कर सकेंगे ।
– टिकरापारा की ओर आने वाले गाड़ियों के लिए बुढेश्वर चौक के पास गांधी मैदान, स्पोर्ट कॉप मैदान और श्याम टॉकीज के बाजु पर अपने वाहन पार्किंग कर सकते हैं।
– रेलवे स्टेशन, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए एम जी रोड की गली नंबर 1, 2, 3, 4, सिंधी बाजार के पास अपने वाहन पार्किग कर सकेंगें।
– पंडरी राजातालाब, मोवा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए मल्टी लेबल पार्किग कलेक्ट्रेट परिसर और शहीद स्मारक भवन के पास वाहन पार्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button