इजरायल-हमास की जंग से भारत के 2.39 लाख करोड़ स्वाह

नई दिल्ली
 इजरायल और हमास के बीच जारी जंग का असर सिर्फ वहीं तक सीमित नहीं है। युद्ध का इफेक्ट भारत समेत दुनियाभर के देशों पर दिखने लगा है। हमास के आतंकियों के हमले के बाद इजरायल ने बदला लेना शुरू कर दिया है। इजरायल के हमले के बाद गाजा पट्टी में भारी तबाही मच गई है। युद्ध का असर भारत समेत दुनियाभर के देशों पर देखने को मिल रहा है। भारत का शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं रह गया है। शेयर बाजार लगातार गिरावट के साथ बंद हो रहा है। शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया। बीएसई 500 अंकों तक टूट गया है। हफ्ते के चौथे दिन बाजार धराशायी हो गया । सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बुरी तरह से गिरावट देखने को मिला है।

इजरायल युद्ध का असर
बीते एक हफ्ते से शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। शेयर बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों को भारी भरकम नुकसान हो रहा है। शेयर बाजार में जारी गिरावट के चलते सेंसेक्स 550 अंक से भी अधिक गिर गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में नुकसान हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी में नुकसान के चलते  शेयर बाजार को 2.39 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। ऐसा ही हाल मंगलवार को भी देखने को मिल। शेयर बाजार में जारी गिरावट के चलते मंगलवार को निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। इजरायल युद्ध के चलते सबसे ज्यादा जिन शेयरों को नुकसान हुआ है, उसके में अडानी पोर्ट, इंफोसिस, Delhivery Ltd , विप्रो लिमिटेड के शेयर्स हैं।

जंग के बीच चमक रहा सोना
इजरायल और हमास के जंग के बीच सोने की कीमत में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। युद्ध के बीच बढ़ते तनाव के कारण ग्लोबली शेयर मार्केट्स सेंटीमेंट्स खराब हुए हैं। जिसके कारण शेयर बाजार गिरते जा रहे हैं, लेकिन इसके उलट सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। सोने की कीमत में 800 रुपये से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है। गोल्ड के दाम 60 हजार रुपये के पार चले गए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये तेजी और बढ़ने वाली है। दरअसल युद्ध के बीच गोल्ड की डिमांड बढ़ने की वजह से कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। सोना हमेशा से सुरक्षित निवेश के तौर पर गिना जाता है। ऐसे में निवेशक शेयर बाजार के बजाए सोने में पैसा लगा देते हैं। मांग बढ़ने से कीमत में लगातार तेजी जारी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में गोल्ड की कीमत में 800-1000 रुपये से ज्यादा बढ़ चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button