रायपुर जिले के सभी विधानसभा के लिए रिटर्निंग आफिसर और कक्ष निर्धारित

रायपुर

राजधानी के सातों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति कर दी गई है। 21 अक्टूबर से विभिन्न प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल करना प्रारंभ हो जाएगा, इसकी अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। धरसींवा विधानसभा के प्रत्याशी कक्ष क्रमांक 21, रायपुर ग्रमीण के लिए कक्ष क्रमांक 09, रायपुर नगर पश्चिम के लिए कक्ष क्रमांक 07, रायपुर नगर उत्तर के लिए कक्ष क्रमांक 12, रायपुर नगर दक्षिण के लिए कक्ष क्रमांक 04, आरग के लिए कक्ष क्रमांक 17 और अभनपुर के लिए कक्ष क्रमांक 11 निर्धारित की गई है। इन कक्षों में प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते है।

धरसीवां विधानसभ के रिटर्निंग ऑफिसर श्री प्रकाश कुमार टंडन, एसडीएम तिल्दानेवरा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री बाबूलाल कुर्रे, तहसीलदार धरसींवा, श्री पवन कोसमा तहसीलदार, खरोरा। रायपुर ग्रामीण विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर श्री देवेन्द्र पटेल, एसडीएम रायपुर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री अजय कुमार चंद्रवंशी, तहसीलदार रायपुर, श्रीमती अनीता जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धरसींवा। रायपुर नगर पश्चिम विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर श्री नवीन सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर रायपुर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री उत्तम प्रसाद रजक, डिप्टी कलेक्टर रायपुर, श्री लवन कुमार मंडल, तहसीलदार। रायपुर नगर उत्तर विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर श्री विरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अपर कलेक्टर रायपुर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री आशुतोष देवांगन, डिप्टी कलेक्टर रायपुर, श्री जयेन्द्र सिंह, अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर।

रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर श्री पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा, संयुक्त कलेक्टर रायपुर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री राजकुमार साहू, अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर, श्रीमती प्रेरणा सिंह, अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर। आरंग विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम आरंग, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री विनोद कुमार साहू, तहसीलदार मंदिरहसौद, श्री राममूर्ति दीवान, तहसीलदार आरंग। अभनपुर विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर श्री जगन्नाथ वर्मा, एसडीएम अभनपुर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री रामप्रसाद बघेल, तहसीलदार, अभनपुर, श्री सूरज बंछोर, प्रभारी तहसीलदार नियुक्त किये गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button