‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज के खिलाफ याचिका, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह द केरल स्टोरी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करने संबंधी केरल उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा। इस फिल्म की पांच मई से सिनेमाघरों में स्क्रीनिंग शुरू हो चुकी है। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने एक पत्रकार द्वारा दायर अपील का सोमवार को न्यायालय में उल्लेख किया।
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड की पीठ आज सुनवाई करने के लिए इसे सूचीबद्ध करने को तैयार हो गई, लेकिन बाद में कहा कि सोमवार को अपराह्न तीन बजे एक विशेष पीठ के समक्ष कुछ विषयों की सुनवाई निर्धारित रहने के चलते इसे 16 मई को (सुनवाई के लिए) लिया जाएगा। वरिष्ठ अधिवक्ता ने दलील दी कि इसपर तत्काल सुनवाई करने की आवश्यता है क्योंकि उच्च न्यायालय ने 5 मई को फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगाने से मना कर दिया था। जजों द्वारा फिल्म का टीजर देखे जाने के बाद उच्च न्यायालय ने उक्त आदेश जारी किया था।
जम्मू के कॉलेज में फिल्म देखने को लेकर हाथापाई
जम्मू में 'द केरल स्टोरी' फिल्म को लेकर हुए विवाद के बाद अधिकारियों ने सोमवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के छात्रावास से 10 छात्रों को दो महीने के लिए निष्कासित कर दिया और जांच पूरी होने तक उन्हें कक्षाओं में भाग लेने से भी प्रतिबंधित कर दिया। जीएमसी की प्राचार्य शशि सुधन शर्मा ने जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया कि कानून एवं व्यवस्था की किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए हॉस्टल और कॉलेज परिसर के आसपास अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती सहित सभी एहतियाती उपाय किए जाएं।
जीएमसी के छात्रावास में रविवार रात विवादित फिल्म को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट में पांच मेडिकल छात्र घायल हो गए थे। इसके बाद कॉलेज में विरोध प्रदर्शन हुए और दोषियों को दंडित करने के लिए जांच की मांग की गई। जीएमसी की प्राचार्य शशि सुधन शर्मा ने एक बयान में कहा, 'लड़कों के छात्रावास के वार्डन की रिपोर्ट के अनुसार हाथापाई में शामिल 10 छात्रों को दो महीने के लिए छात्रावास से निकाल दिया गया है।