दक्षिण अफ्रीका के सामने बांग्लादेश के खिलाफ उलटफेर से बचने की चुनौती

मुंबई
 इंग्लैंड के खिलाफ 229 रन की बड़ी जीत दर्ज करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम मंगलवार को यहां विश्व कप मैच में जब बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी तो उसके सामने शानदार प्रदर्शन को जारी रखने की चुनौती होगी।

बांग्लादेश की टीम मौजूदा विश्व कप में अब तब संघर्ष करती दिखी है लेकिन इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसका रिकॉर्ड अच्छा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम वनडे में बांग्लादेश से छह मैचों में हारी है और इसमे तीन मैच पिछले चार साल के है। दोनों टीमों के बीच विश्व कप के चार मुकाबलों में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 2007 और 2019 में शिकस्त दी है।

दक्षिण अफ्रीका को स्पिन गेंदबाज हरफमौला बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज से सतर्क रहना होगा। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 रन से अधिक के अंतर से जीत के साथ विश्व कप में अपना अभियान शानदार तरीके से शुरू किया था। टीम को हालांकि नीदरलैंड के खिलाफ एक चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका इसके बाद इंग्लैंड को 229 रनों से हराकर अपने अभियान को पटरी पर लाने में सफल रहा।

इंग्लैंड के खिलाफ अनुभवी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक सस्ते में आउट हो गये थे लेकिन टीम 399 रन बनाने में सफल रही। डिकॉक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के प्रतिनिधित्व के दौरान इस मैदान पर काफी क्रिकेट खेला है और वह बांग्लादेश के खिलाफ अपने इस अनुभव का फायदा उठाना चाहेंगे।

तेम्बा बावुमा बीमारी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे और अगर वह वापसी करेंगे तो पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले रीजा हेंड्रिक्स को अंतिम एकादश से बाहर होना पड़ेगा। मध्यक्रम में एडेन मार्कराम और रासी वैन डेर डुसेन एक मजबूत जोड़ी बनाते है। डेविड मिलर अब तब प्रभावित करने में नाकाम रहे है लेकिन वह इस मैच से लय हासिल करना चाहेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ शतकवीर हेनरिक क्लासेन बांग्लादेश के खिलाफ और बड़ी पारी खेलने की उम्मीद कर रहे होंगे।

बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब की चोट चिंता का सबब हैं क्योंकि उन्होंने रविवार को यहां अभ्यास सत्र में गेंदबाजी नहीं की। इस अनुभवी दिग्गज को 13 अक्टूबर को चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में चोट लगी थी, और तब से वह अंतिम एकादश से बाहर है। उनकी गैरमौजूदगी में नजमुल हुसैन शंटो ने भारत के खिलाफ टीम का नेतृत्व किया था।

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज तंजीद हसन और लिटन दास लय में है। दोनों बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेली थी। बांग्लादेश के बल्लेबाजों में हालांकि बड़ा स्कोर बनाने के जज्बे की कमी दिखी है। अनुभवी महमुदुल्लाह रियाद को भारत के खिलाफ 46 रन बनाने के बाद बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जा सकता है।

टीमें :

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन , लिजाद विलियम्स।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हसन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब।

समय: मैच दोपहर दो बजे से खेला जाएगा

चोटिल टॉपली की जगह कार्से इंग्लैंड टीम में शामिल

 इंग्लैंड ने चोटिल तेज गेंदबाज रीस टॉपली की जगह सोमवार को यहां अनुभवहीन तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से को मौजूदा आईसीसी विश्व कप की टीम में शामिल किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

टॉपली शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गये थे। वह बायीं तर्जनी अंगुली में फैक्चर के कारण विश्व कप से बाहर हो गये हैं। विश्व चैम्पियन इंग्लैंड के वैकल्पिक खिलाड़ियों की सूची में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी शामिल है लेकिन टीम प्रबंधन ने कार्से पर दांव खेलना बेहतर समझा।

कार्से को नियमों के मुताबिक इंग्लैंड की टीम में शामिल करने के लिए टूर्नामेंट की तकनीकी समिति द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। कार्से ने महज 12 एकदिवसीय मैच खेले हैं। उन्होंने जुलाई में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लेकर प्रभावित करने के बाद नीदरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैचों में दमदार प्रदर्शन किया था।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button