ट्रैक पर लौटा बाजार, सेंसेक्स में 450 अंकों की तेजी, निफ्टी में भी रौनक

मुंबई

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 450 अंक बढ़कर 63,642 अंक तक पहुंच गया। वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 18970 अंक तक पहुंच गया। बीएसई इंडेक्स की बात करें तो टॉप 30 शेयरों में एनटीपीसी, एसबीआई, इंफोसिस, रिलायंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, नेस्ले, एयरटेल, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर हैं।

6 दिन तक थी गिरावट: पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से पैदा हुए दबाव के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरकर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 900.91 अंक यानी 1.41 प्रतिशत टूटकर 64,000 अंक से काफी नीचे 63,148.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 956.08 अंक तक गिरकर 63,092.98 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 264.90 अंक यानी 1.39 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 19,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 18,857.25 अंक पर खिसक आया।

यह शेयर बाजारों में गिरावट का लगातार छठा सत्र रहा। गिरावट के इस दौर में अबतक सेंसेक्स कुल 3,279.94 अंक यानी 4.93 प्रतिशत टूट चुका है। वहीं निफ्टी 954.25 अंक यानी 4.81 प्रतिशत कमजोर हुआ है।

     निवेशकों को तगड़ा नुकसान: चौतरफा गिरावट रहने से निवेशकों की कुल 17.77 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब चुकी है। निवेशकों की पूंजी छह कारोबारी दिनों में ही कुल 17,77,622.41 करोड़ रुपये तक कम हो चुकी है। गुरुवार को बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल पूंजीकरण अब 3,06,04,802.72 करोड़ रुपये रह गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button