82 एकड़ शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण
नरसिहंपुर
कलेक्टर के निर्देशों के परिपालन में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा करेली तहसील के अंतर्गत ग्राम रातीकराकर, रामपिपरिया एवं देवाकछार में लगभग 82 एकड़ शासकीय चरनोई भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में तहसीलदार श्री निर्मल पटले,पुलिस विभाग अधिकारी मौजूद थे।
संयुक्त टीम द्वारा करेली तहसील के ग्राम रातीकरार में 60 एकड़, ग्राम रामपिपरिया में 12.5 एकड़ एवं ग्राम देवाकछार में 9.5 एकड़ चरनोई भूमि से अतिक्रमण हटाकर पंचायत को सुपुर्द की गई। इस तरह कुल 82 एकड़ शासकीय चरनोई भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
इसके अलावा दो बोरवेल शासकीय भूमि में करने एवं बिजली चोरी कर कनेक्शन चलाने पर जेई नरसिंहपुर द्वारा अवैध बिजली चोरी के प्रकरण बनाये गये।