छोटे शेयर का बड़ा कमाल, अडानी एंटरप्राइजेज से अधिक रिटर्न देकर निवेशकों को किया मालामाल

नई दिल्ली  
बीते हफ्ते सेंसेक्स 772.01 अंक यानी 1.25 फीसद की उछाल लेकर सप्ताहांत पर 62501.69 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 295.95 अंक यानी 1.63 फीसद की तेजी लेकर 18499.35 अंक पर पहुंच गया। इस तेजी के बीच लार्जकैप औरमिडकैप सेगमेंट में अडानी एंटरप्राइजेज टॉप गेनर रहा। इस अवधि में अडानी एंटरप्राइजेज 30 फीसद उछला। वहीं, दूसरे नंबर पर Schneider के शेयर रहे, जिन्होंने 26.09 फीसद का रिटर्न दिया, लेकिन, इन दिग्गज स्टॉक्स को पीछे छोड़ते हुए एक स्मॉल कैप स्टॉक ने एक हफ्ते में 80 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।
 
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर पिछले एक हफ्ते में 588.30 रुपये प्रति शेयर उछल कर 1956.05 रुपये से 2544.35 रुपये पर बंद हुए। वहीं, Schneider के शेयर 187.80 रुपये से 236.80 रुपये पर पहुंच चुके हैं। डिक्सन टेक भी 20 फीसद से अधिक उछल कर 3035.35 रुपये से 3661.20 रुपये पर पहुंच गया। इसके हर शेयर ने 625.85 रुपये का मुनाफा दिया। मेडी प्लस हेल्थ सर्विसेज ने भी 126.10 रुपये प्रति शेयर उछल कर 687 से 813.10 रुपये पर पहुंच गया।

स्मॉल कैप में इस स्टॉक ने दिया 80 फीसद का रिटर्न

इस सेगमेंट में महज 10 रुपये का शेयर सुजलॉन एनर्जी ने भी उड़ान भरी। एक हफ्ते में इसने करीब 18 फीसद का रिटर्न दिया। साढ़े आठ रुपये से अब यह 10 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, दूसर ओर स्मॉल कैप में Indo Tech Transformers के शेयर 80 फीसद से अधिक की उड़ान भरी। महज 198.55 रुपये से यह स्टॉक उछलकर 358.65 रुपये पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का हाई 358.75 रुपये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button