27 से 31 मई तक आयोजित हो रहे 59वीं पश्चिम जोन अंतरजिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

धार
 27 से 31 मई 2023 को आयोजित हो रही 59 वी पश्चिमी जोन अंतरजिला पुलिस खेल कूद प्रतियोगिता वर्ष 2023 जिसकी  मेजबानी धार जिला कर रहा है। जिसके तहत प्रतियोगिता के तीसरे दिन सुबह एथलेटिक्स प्रतियोगिता में  200मी.,10000मी.,400मी., 800 मी.,ट्रिपल जम्प व टीम गेम में फुटबॉल और हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई।10000 मी. पुरुष में आर. मोतीलाल पीटीएस उज्जैन से प्रथम,आर.4228 नीरज इंदौर से द्वितीय ,प्र.आर. गुलसिंग जिला धार से तृतीय स्थान पर रहे।

10000मी. दौड़ में उपुअ बदनावर श्री शेरसिंह भूरिया एवं उपुअ मनावर श्री धीरज बब्बर ने भी भाग लिया 400 मी. महिलाओ की दौड़ में रेशमा गौड़ पीटीसी इंदौर प्रथम, द्वितीय स्थान आर सपना इंदौर से,400 मी पुरुष में यशवंत सिंह पीटीएस उज्जैन से प्रथम एवं इंद्रजीत सिंह पीटीएस उज्जैन से द्वितीय स्थान पर रहे। 800 मी पुरुषों में शंकर सिंह पीटीएस उज्जैन से प्रथम एवं आर शिवम धार से द्वितीय स्थान पर रहे। ट्रिपल जम्प में सूबेदार राधा यादव बुरहानपुर से प्रथम एवं पुरुषों में आर भूपेंद्र बुरहानपुर से प्रथम स्थान पर रहे।

200 मी में महिलाओं की दौड़ में सूबेदार राधा यादव प्रथम एवं 200 मी पुरुष में आर. सोहन देवास से प्रथम स्थान पर रहे। फुटबॉल के मुकाबले में इंदौर ने देवास को 4-1से हराकर एवं उज्जैन ने झाबुआ को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।हैंडबॉल के फाइनल में आयोजक जिला धार एवं इंदौर की टीम का टक्कर का मुकाबला रहा।यह फाइनल पुलिस अदिक्षाक श्री मनोज कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में खेला गया।धार टीम की कप्तानी नगर पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र धुर्वे ने की।मुकाबले में इंदौर ने धार को 10-7 से हराकर गोल्ड मैडल जीता।धार को सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा।

शाम को कबड्डी का सेमिफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।साथ ही वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला धार और खरगोन के बीच खेला जाएगा।नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेंद्र धुर्वे एवम रक्षित निरीक्षक धार श्री पुरुषोत्तम विश्नोई द्वारा टीमो से परिचय प्राप्त किया गया।भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रभारी अधिकारी श्री नरेश भावसार,एथलेटिक्स एसोसिएशन सेक्रेटरी श्री शमसेर सिंह खेल युवा कल्याण विभाग से श्री मनीष सोनी,अनिरुद्ध चावड़ा,हॉकी एसोसिएशन सेक्रेटरी श्री मनीष सोलंकी ,पूर्व खिलाड़ी श्री इस्माइल अंसारी,श्री शिवकुमार चौहान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button