गेमिंग और लिविंग रूम के एंटरटेनमेंट को खास बनाएगी Benq टीवी

नई दिल्ली

भारत का मार्केट टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर तेजी से बदल रहा है। अब गेमिंग और लिविंग रूम के एंटरनेमेंट को खास बनाया जा रहा है। गेमिंग के शानदार एक्सपीरिएंस के लिए प्रीमियम मॉनिटर को खरीदा जा रहा है। साथ ही लिविंग रूप में टीवी की जगह 100 से 120 इंच प्रोजेक्ट बेस होम थियेटर बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा क्लास रूम में ब्लैक बोर्ड की जगह प्रोजेक्टर ने ले ली है।

मॉनिटर और प्रोजेक्टर की मार्केट शेयर कितना है?
भारत में बड़े साइज वाले प्रीमियम मॉनिटर में benq का मार्केट शेयर 2 से 15 फीसद है, जिसे कंपनी ने अगले कुछ वर्षों में बढ़ाकर करीब 25 फीसद करने के लक्ष्य रखा है। Benq भारत में प्रोजेक्टर और मॉनिटर के बिजनेस में लीड लेने की शुरूआत कर चुका है।

मॉनिटर और प्रोजेक्टर की डिमांड कैसी आ रही है?
मॉनिटर की डिमांड काफी ज्यादा आ रही है। क्योंकि आज के वक्त में गेमिंग के लिए खास तरह के मॉनिटर चाहिए, जो Benq की तरफ से मुहैया कराए जाते हैं। साथ ही स्कूल, कालेज से प्रोजेक्टर की काफी डिमांड आ रही है। साथ ही मल्टीनेशनल कंपनियों से भी प्रोजेक्टर की डिमांड में इजाफा हुआ है। इसके अलावा होम थियेटर के लिए भी प्रोजेक्टर की डिमांड आ रही है।

अच्छा मॉनिटर खरीदने के लिए कलर मैनेजमेंट का खास ख्याल रखना चाहिए। जो आप मॉनिटर ले रहे हैं, उसका कलर स्पेस कवर कैसा है। जैसे P3 कलर स्पेस कवरेज देखना चाहिए। वही अगर काम ज्यादा क्रिएटिव हैं, तो एडोबे RGB कलर स्पेस कवरेज का ख्याल रखना चाहिए। प्रोफेशनल मॉनिटर फैक्ट्री में टेस्टेड होना चाहिए। मॉनिटर के साथ टेस्ट सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा मॉनिटर पैंटोल सर्टिफिकेट बेस्ट है या नहीं। इसके अलावा गेमिंग मॉनिटर में रिफ्रेश रेट, ब्राइटनेस, पैनल टाइम, प्रीसेट मोड जैसे रेसिंग का ख्याल करना चाहिए। आपको वेरिएबल रिफ्रेश रेट वाले मॉनिटर खरीदना चाहिए.

होम थियेटर के तौर प्रोजेक्ट का कैसे इस्तेमाल होता है?
दरअसल अगर बड़े साइज की स्मार्ट टीवी खरीदते हैं, तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। मार्केट में 100 से 120 इंच स्क्रीन साइज में स्मार्ट टीवी मौजूद हैं। लेकिन इन टीवी की कीमत 5 से 10 लाख रुपये है। साथ ही इतनी बड़ी टीवी के देखभाल की एक्स्ट्रा जरूरत होती है। ऐसे में प्रोजेक्टर बेस्ड लेजर टीवी वाले होथ थियेटर की काफी डिमांड आ रही है। इस होम थियेटर का सस्ते में सेटअप किया जा सकता है। साथ ही कम बिजली का खर्च आएगा। वही देखरेख की भी कम जरूरत होगी। इसमें 120 इंच तक के होम थियेटर को बना सकते हैं।

गेमिंग मॉनिटर के लिए क्या सबसे जरूरी है?
गेमिंग मॉनिटर 90Hz, 120 Hz, 165Hz, 240Hz, 360Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। Benq के पास 24 इंच वाले मॉनिटर की कीमत 13,999 रुपये है। जबकि 38 इंच वाले डॉट मॉनिटर की कीमत 1 लाख रुपये है। 24 इंच वाले OLED पैनल को करीब 1.5 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button