बुजुर्ग ने की पत्नी की हत्या, गुटखा खाने के लिए नहीं दिए थे पैसे
रतलाम
सुरभि परिसर में एक सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी ने गुटखा खाने के लिए पैसे नहीं देने पर पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतका के बेटे की रिपोेर्ट पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।
औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस के अनुसार, सुरभि परिसर निवासी कमलेश मांजी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पिता आरोपित 67 वर्षीय राजकुमार मांजी पुत्र शीतलदास मांजी शराब पीने के आदी है और रेलवे से सेवानिवृत्त होने के बाद घर पर ही रहते हैं। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे पिता राजकुमार शराब पीकर घर आए और मुझे व मां 65 वर्षीय मधुमति के साथ गालीगलौच करते हुए गुटखा खाने के लिए पैसा मांगने लगे।
सीने पर किया चाकू से वार
मां ने पैसे नहीं दिए थे तो किचन से सब्जी काटने का चाकू लेकर मां के सीने पर वार कर दिया। इससे मां घायल हो गई। पड़ोसी विक्की उर्फ उमेश वर्मा व सामने रहने वाले शुभम की दादी मौके पर आई और मां को पानी पिलाया। इसके बाद मां को रेलवे अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपित राजकुमार को गिरफ्तार करने के बाद घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया।
गुस्सैल स्वभाव का होने से विवाद
औद्योगिक क्षेत्र थाना टीआइ राजेंद्र वर्मा ने बताया कि आरोपित राजकुमार का स्वभाव गुस्सैल होने से परिवार में विवाद होते थे और वह नशे का आदी भी है। आरोपित रेलवे में चीफ टीएनसी (मुख्य गाड़ी बाबू) के पद से सेवानिवृत्त हुआ था। नौकरी के दौरान भी गुस्सैल स्वभाव के चलते निलंबन किए जाने की जानकारी मिली है।