अज्ञात कारणों के चलते घर मे लगी आग, 3 मासूम बच्चे,मवेशी सहित घर का सामान जल कर हुआ खाक

बड़वानी जिले की अंतिम सीमा के ग्राम बोरकुण्ड की घटना

बड़वानी

थाना क्षेत्र के ग्राम चेरवी के ग्राम बोरकुण्ड में सोमवार को सुबह करीब 10 बजे एक घर मे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगने के कारण 3 मासूम बच्चों की मौके पर मृत्यु हो गई। वही घर मे बन्दी 4 बकरी सहित 1 बैल भी जलकर राख हो गए। घर मालिक राजाराम नरगावे पिता डंगरसिंग कातर फलिया बोरकुण्ड ने बताया की सुबह 9 बजे हम खाना खा कर कुआँ खोदने के लिए घर से करीब दो सौ मिटर दूर गए थे। तभी तोड़ी देर बाद घर मे बच्चो की आवाज आई दादा दादा कर के जब घर पर जाकर देखा तो घर चारो तरफ से जल रहा था। जब बच्चो को आसपास देखा तो बच्चे कही नजर नही आएं। आसपास के लोगो की मदद से आग को तोड़ा भुजाया फिर पता चला की तीनो बच्चे घर के अन्दर जलकर खाक हो गए वही एक बेल,चार बकरियां, 23 बोरी सोयाबीन, मक्की 6 कुंतल, 2 बोरी जुवार, 12 कुंतल बाजरा पूरी तरह से खाक हो गया। केवल मेंने ओर मेरी पत्नी गुडी बाई ने जो कपड़े पहनने है वो ही बचे ही बाकी सब कुछ जलकर खाक हो गया। मृतको के नाम मुकेश पिता राजाराम 10 वर्ष, राकेश पिता राजाराम 8 वर्ष व अकेश पिता राजाराम 8 वर्ष बताया जा रहा है।

मौके पर पहुंचे कलेक्टर एसपी सहित जिले का आलाधिकारि सहित जनप्रतिनिधि

घटना के बाद जिला कलेक्टर राहुल फटिंग एसपी पुनीत गेहलोद,एसडीएम घनश्याम धनगर, एसडीओपी रुपरेखा यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल, जनपद अध्यक्ष थानसिंग सस्ते, जनपद उपध्यक्ष रंजीत वस्कले पहुँचे वही घटना स्थल का निरीक्षण किया। वही रेड क्रॉस सोसायटी से 30,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। जिला कलेक्टर ने बताया की

सोमवार लगभग 11 बजे खबर मिली थी की पाटी जनपद पंचायत के ग्रामीण बोरकुण्ड मे आग लगी है। जिसमे छोटे छोटे तीन बच्चों की मौत हुई है। मौके पर आ कर निरक्षण किया है। सम्भावता चूले के आग से आग लगी है। वही मौके पर उनको रेड क्रॉस सोसायटी से 30,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर दीं गईं है। व ही उनको आनाज भी देने वाले है। वही कल इनका खाता खुलवा कर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6/4 के तहत प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से 4 लाख कुल 12 लाख रूपये प्रधान कर दिए जायेगे।

वही जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल ने बताया की बड़वानी विधानसभा के ग्रामीण चेरवी बोरकुंड ग्रामीण मे दुःखत घटना हुई हैं। राजाराम का मकान जल गया है। उसमे उनके छोटे छोटे बच्चों की मौत हो गई है। आर्थिक सहायक को लेकर पंचनामा प्रशासन दुवारा बनाया गया है। हम शासन से मांग करेंगे की ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहायक दीं जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button