बस आज आखिरी दिन है , मौका हाथ से फिसल गया तो बहुत पछताओगे Amazon Prime Day Sale
Amazon prime day sale 16 जुलाई को खत्म हो जाएगी लेकिन आपके पास कुछ घंटे का मौका फिर भी बचा हुआ है. इस सेल में काफी सारे प्रोडक्ट्स ऐसे हैं जिन पर अब तक का सबसे तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है जिनमें स्मार्टफोन भी शामिल है और छोटे-मोटे स्मार्टफोन नहीं बल्कि एप्पल आईफोन इस सेल में काफी सस्ते में बेची जा रहे हैं. स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी इतने तगड़े ऑफर कभी ग्राहकों को नहीं देती है लेकिन इस सेल में ऐसा किया जा रहा है. हालांकि डिस्काउंट सिर्फ स्मार्टफोंस पर ही नहीं है बल्कि ग्राहक प्रीमियम लैपटॉप्स की खरीद पर भी अच्छा खासा डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. ऐसे में आप अपने बच्चों के लिए या ऑफिस के काम करने के लिए पर्सनल इस्तेमाल के लिए एक लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो अमेजन प्राइम डे सेल पर आपके लिए काफी सारे ऑप्शंस मिल रहे हैं जिनमें से कुछ एक तगड़े ऑप्शंस के बारे में हम आपको बताएंगे.
Lenovo IdeaPad Slim 3 Intel Core i3 11th Gen 14
इस लैपटॉप की खरीदारी करने पर ग्राहकों को पूरे 41% का डिस्काउंट दिया जा रहा है जो एक बेहतरीन डील साबित हो सकती है क्योंकि इस तरह का डिस्काउंट शायद ही ग्राहकों को दिया जाता है. यह लैपटॉप 2 किलो से भी कम वजन का है जिसमें ग्राहकों को डॉल्बी ऑडियो के साथ ही 45 wh की बैटरी मिल जाती है जिसकी बदौलत इसे लगातार 6 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है. इतना ही नहीं इस लैपटॉप में ग्राहकों को एक क्लिक डिजाइन देखने को मिल जाता है जो काफी आकर्षक नजर आता है साथ ही साथ इसमें 8GB की रैम और 512 जीबी की एसएसडी मिल जाती है. इसकी असल कीमत वैसे तो 61390 रुपए है लेकिन ग्राहक से डिस्काउंट के साथ 35990 में खरीद सकते हैं.
Dell Inspiron 3511 Laptop, Intel Core i3
इस लैपटॉप की खासियत की बात की जाए तो इसमें ग्राहकों को एक जोरदार डिजाइन देखने को मिलता है जो काफी स्लीक है और इसका वजन तकरीबन 2 किलो के आसपास है. इस लैपटॉप में ग्राहकों को काफी कुछ देखने को मिल जाता है. इस लैपटॉप की खरीदारी करने पर ग्राहकों को 35% का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे खरीदने के लिए 57246 रुपए नहीं बल्कि 37490 रुपए ही चुकाने पड़ेंगे जो की एक भारी डील है. इस डिस्काउंट ऑफर के साथ ग्राहक काफी ज्यादा बचत कर सकते हैं. लैपटॉप में ग्राहकों को 8GB की रैम और 256 जीबी की एसएसडी देखने को मिल जाती है.