मिड बजट रेंज में पावर पैक iQOO Neo 7 Pro, जाने फीचर्स

iQOO की तरफ से हाल ही में iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है। फोन में लेटेस्ट चिपसेट दिया गया है। साथ ही गेमिंग के लिए एक अलग चिपसेट दी गई है। साथ ही फोन में 3 साल तक की सिक्योरिटी मिलती है। फोन में दो साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट दिया गया है। इसके अलावा फोन में 12 जीबी रैम दिया गया है। ऐसे में क्या ये एक शानदार गेमिंग फोन बन सकता है। साथ ही क्या आपको यह स्मार्टफोन खरीदना चाहिए?

डिजाइन

iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन की डिजाइन इस सीरीज के पुराने स्मार्टफोन से मिलती है। फोन के नीचे की तरफ से यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के सिम ट्रे और स्पीकर ग्रिल का ऑप्शन दिया गया है। राइट साइज में पावर बटन के साथ ही स्पीकर बटन दिया गया है। फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के रियर पैनल के किनारे कर्व्ड हैं, जिससे फोन को होल्ड करने में आसानी हो जाती है।

फोन का वजह करीब 200 ग्राम है। जबकि थिकनेस 8.50mm है। फोन की बिल्ट क्वॉलिटी काफी अच्छी है। साथ ही फोन को ग्रिप करने में कोई दिक्कत नहीं होती है। इसके अलावा फोन को होल्ड करने पर उंगलियों के निशान नहीं नजर आते हैं। ओवरऑल iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन की डिजाइन अच्छी है। फोन दो कलर ऑप्शन में आता है। मेरे पास रिव्यू के लिए डॉर्क स्ट्रॉम कलर ऑप्शन आया है। जबकि फोन एक अन्य कलर फियरलेस फ्लेम में आता है। इसका बैक लेदर फिनिश के साथ आता है।

डिस्प्ले

फोन में 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है, जिस पर कंटेंट देखना काफी मजेदार है। साथ ही यह एक एमोलेड डिस्प्ले है, जिससे काफी अच्छे कलर्स और कॉन्ट्रॉस्ट रेश्यो मिल जाता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है, जिससे मल्टी टास्किंग और गेमिंग के दौरान अच्छे रिजल्ट मिलते हैं। वही लंबी बैटरी लाइफ के लिए आप चाहें, तो 60Hz रिफ्रेश रेट सेट कर सकते हैं। फोन में 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। जिससे तेज धूप में फोन इस्तेमाल के दौरान कोई दिक्कत नहीं होती है। फोन HDR10 सपोर्ट के साथ आता है। जिससे नेटफ्लिक्स या फिर बाकी कंटेट देखते वक्त काफी अच्छे कलर्स मिलते हैं।

कैसा है फोन का कैमरा?

iQOO Neo 7 Pro के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। साथ ही 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। अगर फोटो की बात करें, तो दिन के वक्त अच्छी फोटो क्लिक होती है। साथ ही उनकी डिटेलिंग अच्छी है। स्किन टोन और बाकी कलर्स अच्छे हैं। लेकिन 2MP से क्लिक की गई फोन की क्वॉलिटी अच्छी नहीं है। लेकिन रात के वक्त की फोटो में न्वाइज काफी रहता है। अगर वीडियो की बात करें, तो फोन से 60 fps पर 4k वीडियो शूट कर सकते हैं। फोन में कई सारे फिल्टर और ब्यूटी मोड दिए गए हैं। फोन का फ्रंट कैमरा अच्छा है। लेकिन अप टू द मार्क नहीं है। ओवरऑल कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें, तो फोन का कैमरा परफॉर्मेंस अच्छा है। वही वीडियो क्वॉलिटी के मामले में फोन ज्यादा बेहतर है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन के साथ 60fps पर 4k वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता है।

परफॉर्मेंस

फोन में ऑक्टॉकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दी गई है। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड फनटचओएस सपोर्ट के साथ आता है। फोन का यूजर इंटरफेस काफी स्मूथ है। साथ ही कई सारे कस्टमाइज ऑप्शन दिए गए हैं। सबसे खास बात है कि लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर के साथ ही फोन में गेमिंग के लिए अलग चिपसेट दी गई है। फोन का Antutu स्कोर करीब 13 लाख है। फोन में 12GB रैम और 128जीबी रैम सपोर्ट दिया गया है। फोन में गेमिंग के लिए कई मोशन कंट्रोल, गेम फ्रेम इंटरपोलेरेशन दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में स्मार्ट 3D कूलिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अगर ऑनपेपर डिटेल को किनारे रख दें और सीधा गेम के परफॉर्मेंस की बात करें, तो फोन में मैंने कई सारे गेम खेले हैं। इसमें कॉल ऑफ ड्यूटी, पबजी न्यू स्टेट मोबाइल गेम शामिल है। इन सभी गेम को मैंने हायर सेटिंग और हाई फ्रेम रेट पर खेले हैं। गेमिंग के दौरान फोन में फ्रेम ड्रॉप या फिर लैग का कोई इश्यू नहीं आता है। साथ ही फोन में लंबे वक्त गेमिंग करने के बावजूद फोन में हीटिंग की समस्या नहीं होती है। फोन का टच रेस्पांस टाइम काफी ज्यादा है। तो मेरे रिव्यू में फोन गेमिंग के हिसाब से अपने बजट का बेहतरीन स्मार्टफोन बन जाता है।

स्पीकर और कनेक्टिविटी

फोन स्टीरियो स्पीकर सेटअप के साथ आता है। जिससे अच्छी साउंड क्वॉलिटी मिलती है। फोन के स्पीकर का साउंड आउटपुट काफी क्लियर और बेस काफी अच्छा है। लेकिन स्पीकर थोड़े लाउड होते, तो ज्यादा बेहतर होता। फोन में 8 5जी नेटवर्क दिए गए हैं। साथ ही 4G कनेक्टिविटी ऑफर की जा रही है। फोन में 2 साल की वॉरंटी और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट और 2 साल सॉफ्टवेयर अपडेट मिलता है। इस तरह यह एक फ्यूचर रेडी स्मार्टफोन बन जाता है।

बैटरी और चार्जिंग

फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जिसे 120W फास्ट एडॉप्टर की मदद से चार्ज कर पाएंगे। फोन सिंगल चार्ज में 6 से 7 घंटे तक आराम से चलता है। वही अगर आप फोन में वीडियो या गेमिंग कम करते हैं, तो फोन सिंगल चार्ज में एक दिन निकाल देता है। फोन को 8 मिनट में 50 फीसद तक चार्ज कर पाएंगे। ऐसे में बैटरी परफॉर्मेंस और चार्जिंग के मामले में फोन काफी शानदार रहने वाला है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button