अबैध शराब कारोवारियों पर रेड कर 225 लीटर महुआ शराब जप्त

102 प्लास्टिक के कुप्पो मे भरा महआ लहान करवाया नष्ट
टीकमगढ़

पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब बनाने एवं बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में  एसडीओपी  जतारा श्री अभिषेक गौतम  के मार्गदर्शन को थाना मोहनगढ़ पुलिस के द्वारा  मुखविर की सूचना पर  ग्राम पटनापुर में आरोपी जानकी केवट एवं महेश केवट के खेत पर कुआ के पास एवं खेत में अलग अलग रेड कार्यवाही की गई जो आरोपी जानकी केवट पुलिस के खेत पर रेड करने पर आरोपी जानकी केवट पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया तथा आरोपी जानकी केवट के कुआ के पास पन्नी को हटाने पर जमीन में आधे घसे हुये 15-15 लीटर के 6 प्लास्टिक के कुप्पे मिले जिनमें हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब कुल मात्रा 90 लीटर जप्त की गई एवं उसके पास में आरोपी महेश केवट के खेत पर रेड की गई जो महेश केवट भी मौके से पुलिस को देखकर फरार हो गया आरोपी महेश केवट के खेत से रेड करने पर प्लास्टिक के 15-15 लीटर के 9 कुप्पे मिले जिनमें कुल 135 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब जप्त की गई। तथा कुल शराब की मात्रा 225 लीटर कीमती करीवन 25500 रूपये की जप्त की गई एवं बाद दोनो खेतो में तलाश करने पर नाले व बारी के पास महुआ के लहान से भरे कुल 102 प्लास्टिक के कुप्पे मिले, जिनमें कुल महुआ लहान की मात्रा करीवन 1200 कि०ग्रा थी। उक्त महुआ लहान को नष्ट करवाया गया। आरोपी जानकी केवट निवासी पटनापुर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 200/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट एवं आरोपी महेश केवट निवासी पटनापुर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 201/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।

उपरोक्त शराब रेड कार्यवाही में उप निरी0 संदीप चौधरी थाना प्रभारी मोहनगढ, प्र0आर0 जागेश साहू, प्र0आर0 शैलेन्द्र चौधरी, प्र0आर0 सनिल शर्मा, आर0 शत्रुघन दांगी, आर0 रजित दांगी, आर0 सत्येन्द्र राजपूत, आर0 सुनील कुमार, आर0 जितेन्द्र जाटव, आर0 अर्जुन यादव, आर0 महेश विश्वकर्मा, आर. चालक यशवंत यादव का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button