ड्रोन से ड्रग्स, पाकिस्तान ही भारत में भेज रहा नशा; शहबाज शरीफ के करीबी का खुलासा

इस्लामाबाद

भारत में सरहद के रास्ते नशा भेजने में पाकिस्तान की भूमिका का खुलासा हो गया है। खबर है कि खुद पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम शहबाज शरीफ के करीबी ने माना है कि भारत में ड्रग्स भेजने के लिए पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। खास बात है कि यह कबूलनामा ऐसे समय पर आया है, जब भारत के सीमावर्ती इलाकों में लगातार ड्रोन्स की गतिविधियां देखी जा रही हैं।

पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर से बातचीत में प्रधानमंत्री शरीफ के सलाहकार मलिक मोहम्मद अहमद खान ने तस्करी का जिक्र किया है। खास बात है कि खान का इंटरव्यू कसूर शहर में हुआ, जो भारत की पंजाब सीमा के पास है। साथ ही खान कसूर से मेंबर ऑफ प्रॉविंशियल असेंबली यानी MPA हैं। मीर की तरफ से ट्वीट किए गए वीडियो में कसूर में सीमा पार हो रही नशे की तस्करी को लेकर सवाल पूछा जा रहा है। इसपर उन्होंने जवाब दिया, 'यह बहुत ही डरावना है।' साथ ही उन्होंने बताया, 'हाल ही में यहां दो घटनाएं हुईं, जहां हर ड्रोन के साथ 10 किलो हेरोइन लगी हुई थी और सीमा पार फेंकी गई थी। एजेंसियां इसे रोकने के लिए काम कर रही हैं।'

खुद मीर ने भी कैप्शन में लिखा कि पीएम के सलाहकार मलिक मोहम्मद अहमद खान का बड़ा खुलासा। उन्होंने लिखा कि तस्कर हेरोइन के लिए पाकिस्तान-भारत सीमा के पास कसूर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में ड्रोन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल, कसूर पंजाब के खेमकरां और फिरोजपुर के पास बसा हुआ है। आंकड़े बताते हैं कि जुलाई 2022 से जुलाई 2023 के बीच सिर्फ फिरोजपुर जिले से ही NDPS एक्ट के तहत 795 FIRs दर्ज की गई थीं।

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में मीर ने भी माना है कि खान की तरफ से दिया गया बयान इस बात का पहला कबूलनामा है कि ड्रोन्स की मदद से पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी की जा रही है। उन्होंने कहा, 'मलिक मोहम्मद खान कसूर से MPA हैं और वह पाकिस्तान में सियासत और फौज के बेहद करीब हैं। वह पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और मौजूदा सेना के भी काफी करीब हैं।' उन्होंने बताया कि वीडियो सामने आते ही देश में खान की आलोचना का दौर शुरू हो गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button