भाजपा ने NH-31 किया जाम, सिलीगुड़ी में टीएमसी के खिलाफ टायर जलाकर निकाला गुस्सा
सिलीगुड़ी.
पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को 12 घंटे के लिए विरोध प्रदर्शन का एलान किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि रविवार को टीएमसी सदस्यों ने उनपर हमला किया था। इस हमले के बाद ही भाजपा ने विरोध करने का फैसला किया। प्रदर्शनकारियों ने एनएच-31 को कुछ घंटों के लिए जाम रखा।
उन्होंने माटीगाड़ा पुलिस स्टेशन के बाहर टायर जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। टीएमसी के सदस्यों द्वारा दुर्व्यवहार का अनुभव करने वाले भाजपा कार्यकर्ता नंद किशोर ने इस घटना के बारे में मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि वह अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 26 अप्रैल को मतदान के बाद अपने घर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान कुछ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की। भाजपा का समर्थन करने को लेकर उन पर हमले भी किए गए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मतदान खत्म होने के बाद हम शांति से अपने घर की तरफ से जा रहे थे। वे अचानक से आए और भाजपा का समर्थन करने पर मुझे गालियां देने लगे। हमने गांव के मुखिया से इसकी शिकायत की, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। कल कुछ 25-30 लोग मेरे घर पर आएं और हमला करने लगे। इस हमले में सात लोग घायल हो गए।"