पलेरा पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली जब्त थाना प्रभारी देवेंद्र त्रिवेदी

पलेरा
टीकमगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रोहित काशवानी जी के द्वारा अवैध रेत माफियाओं की धरपकड़ अवैध शराब जुआ सट्टा  का अभियान चलाया जा रहा है  में श्रीमान अतिरिक्त अधीक्षक सीताराम सत्या एसडीओपी जतारा अभिषेक सिंह गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी त्रिवेन्द्र त्रिवेदी के द्वारा क्षेत्र में लगातार की जा रही है कार्यवाही  कल दिनांक 13/04/2023 को रात में सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत की    चोरी छुपे  रेत का परिवहन कर रहा है जो थाना पलेरा में पुलिस बल लेकर घेराबंदी का ट्रैक्टर ट्रॉली को रेत की  चोरी करते  मौके पर  पकड़ा गया।

आरोपी चालक ने जिसके पास से अवैध रेत के संबंध कोई दस्तावेज नहीं थे ट्रैक्टर क्रमांक, एमपी 16ए सी 6476 मय ट्रॉली अवैध बाजू  कीमती  5000 रुपया की जब्त कर  थाना पलेरा में अपराध क्रमांक  121/ 23 धारा 379 का ताहि का कायम  किया गया । उक्त कार्रवाई में नगर निरीक्षक त्रिवेंद्र त्रिवेदी ,उपनिरीक्षक एचएल अग्रवाल,आर 32 गोविंद्र अहिरवार ,आर 326 संजय राजपूत आर चालाक अरविन्द यादव , एनआरएस हरिओम , कौशलेंद्र , साकेत राजपूत की अहम भूमिका रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button