कोटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. सुनील सिंह का पीएससी में हुआ चयन

 सतना

जिले के कोटर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉ. सुनील सिंह अपनी सेवाएं विगत कुछ महीनों से कोटर में दे रहे हैं विगत दिनों उनका चयन पीएससी में हो गया है। डॉ. सुनील सिंह की इस उपलब्धि पर कोटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. सर्वेश सिंह ने कहा कि सुनील सिंह जब से यहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं तो इस क्षेत्र की जनता बहुत खुश है एवम सिंह को कई बार मरीज के परिजनों तथा वरिष्ठ नेताओं और क्षेत्र के वरिष्ट नागरिकों ने डॉक्टर सुनील सिंह को सम्मानित किया गया है और अस्पताल विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी खुश हैं।

डॉ. सर्वेश सिंह ने आगे बताया कि आज सुनील सिंह जी का चयन पीएससी में हो जाने पर पूरे अस्पताल परिवार की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं हम सब इनके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से कमलेश पांडे,अजयकृष्ण तिवारी, डॉक्टर सत्येंद्र प्रताप सिंह, डॉ. नीरज शर्मा जी, शिव नारायण जैसवाल, एएनएम श्रीमती सत्यवती सिंह, स्टॉफनर्स श्रीमती रोशनी तोमर, वीरेंद्र सिंह बघेल, सत्येंद्र सिंह,डाटा एंट्री ऑपरेटर शुभम तिवारी,श्रुत कीर्थ शुक्ला, विपिन साकेत सहित समस्त स्टाफ एवम नगर परिषद कोटर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button