Asus ने लॉन्च किए Zephyrus G16 laptops, कीमत 189,990 रुपये से शुरू
गेमिंग लैपटॉप बनाने वाली कंपनी Asus ने भारत में अपने ROG ब्रांड के नए लैपटॉप और डेस्कटॉप लॉन्च किए हैं. इनमें ROG Zephyrus G16, ROG Strix Scar और ROG G22 गेमिंग डेस्कटॉप शामिल हैं. इनमें से खास बात ये है कि Zephyrus G16 भारत में पहला ऐसा ROG लैपटॉप है जिसमें खास स्क्रीन तकनीक (OLED पैनल) और VRR सपोर्ट दिया गया है. ROG Strix Scar दो साइज में – 16 इंच और 18 इंच में उपलब्ध होगा. ROG G22 एक गेमिंग डेस्कटॉप है. नए ROG Zephyrus G16 लैपटॉप में बहुत तेज प्रोसेसर और ग्राफिक्स कार्ड दिए गए हैं. इसमें 'AI-Ready Intel Core Ultra 9' प्रोसेसर लगा है, जो गेम खेलने और दूसरे कामों में काफी मददगार साबित होगा. साथ ही इसमें NVIDIA के नए RTX 4000 सीरीज का ग्राफिक्स कार्ड भी है, जिससे बेहतरीन ग्राफिक्स मिलेंगे.
Asus ROG Zephyrus G16 and ROG Strix Scar 16/ Scar 18 की कीमत
नए ROG Zephyrus G16 लैपट टॉप की शुरुआती कीमत ₹1,89,990 है. वहीं, ROG Strix Scar 16 और 18 की शुरुआती कीमत ₹2,89,990 है. आप चाहें तो इन्हें ऑनलाइन या स्टोर से खरीद सकते हैं. 14 से 20 फरवरी के बीच जो भी पहले 50 ग्राहक Asus स्टोर या ऑनलाइन स्टोर से ROG Strix Scar 16/Scar 18 या Zephyrus G16 लैपटॉप खरीदेंगे, उन्हें सिर्फ ₹1 में एक शानदार TUF Gaming H3 Gaming Headset जीतने का मौका मिलेगा. बस इतना करना है कि अपने लैपटॉप को MyASUS App पर रजिस्टर करें और फिर asuspromo.in पर जाकर अपना ऑफर रिडीम कर लें.
Asus ROG Zephyrus G16 specs
ASUS ROG Zephyrus G16 एक ऐसा लैपटॉप है जो गेमर्स और क्रिएटिव लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर है और साथ ही बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए NVIDIA RTX 4090 लैपटॉप GPU भी दिया गया है. यह लैपटॉप गेमिंग और वीडियो एडिटिंग जैसे कामों के लिए बहुत उपयुक्त है. इसकी स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2.5K है और रिफ्रेश रेट 240Hz है. इस लैपटॉप में नई तरह से डिजाइन किए गए फैन और एयर आउटलेट दिए गए हैं, जिससे यह गर्म नहीं होता है. वजन में भी यह काफी हल्का है, मात्र 1.85kg का है.
Asus ROG Strix Scar 16/ Scar 18 specs
नए 2024 वाले ROG Strix Scar 16 और Scar 18 लैपटॉप गेमरों के लिए बने हैं और इनमें खास ROG डिज़ाइन के साथ RGB दी गई हैं. ये लैपटॉप दो तरह के आते हैं: एक में बहुत ताकतवर RTX 4090 ग्राफिक्स कार्ड है और दूसरे में थोड़ा कम जोरदार RTX 4080. दोनों ही लैपटॉप में सबसे नया Intel Core i9 प्रोसेसर (14900HX) लगा है और ग्राफिक्स के लिए NVIDIA GeForce RTX 4090 या 4080 कार्ड दिया गया है. ये कार्ड 175W तक पावर दे सकते हैं, जिससे आप बिना रुकावट कोई भी गेम खेल सकते हैं.
Asus ROG Gaming G22 desktop specs
ROG G22 गेमिंग डेस्कटॉप में बहुत तेज Intel Core i7-14700F प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 4070 ग्राफिक्स कार्ड लगा है. ये दोनों मिलकर आपको गेम खेलने और वीडियो एडिटिंग करने में बेहतरीन परफॉरमेंस देंगे. साथ ही इसमें 32GB तक की DDR5 रैम भी दी गई है.