छात्रावास, आश्रमों के मरम्मत कार्य के साथ होगी आकर्षक चित्रकारी
कलेक्टर ने जनजातीय कार्य, शिक्षा एवं सर्व शिक्षा विभाग के कार्यों की की समीक्षा
अनूपपुर
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले के शैक्षणिक संस्थाओं तथा छात्रावासों में किए जा रहे कार्यों के साथ ही जनजातीय कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, सर्व शिक्षा अभियान के कार्यो की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिले के अनूपपुर, दुधमनिया, मनौरा, पटनाकला, बिजुरी, कोतमा, निगवानी, देवगवां, पयारी नं. 01, परासी, बम्हनी, लतार, करौंदापानी, झिलमिला, दमेहड़ी, बेंदी आदि छात्रावास आश्रमों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने छात्रावास, आश्रमों के मरम्मत कार्य तथा पेंटिंग के कार्यों की समीक्षा करते हुए गुणवत्तायुक्त उत्कृष्ट दर्जे के कार्य कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारी स्वयं मानीटरिंग सुनिश्चित करें तथा किए जा रहे कार्यों की प्रगति से अवगत कराएं। कलेक्टर ने छात्रावास, आश्रम तथा स्कूल भवन के मरम्मत तथा रंगरोगन के कार्यों के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि छात्रावासों, आश्रमों में भवनों में आकर्षक चित्रकारी कराई जाए।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने सर्व शिक्षा अभियान, शिक्षा तथा जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं तथा कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को कार्यों के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत लंबित सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए लंबित शिकायतों का समाधानपूर्वक निराकरण करते हुए की गई कार्यवाही की प्रविष्टि पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबित शिकायतों के एक-एक प्रकरण का अध्ययन कर निराकरण सुनिश्चित किया जाए।