पितृ पक्ष से पहले शुभ योग और मुहूर्त, निपटा लें ये 3 काम, फिर 16 दिनों तक नहीं मिलेगा अवसर

इस बार 29 सितंबर से पितृ पक्ष का प्रारंभ हो रहा है. लोक मान्यता है कि पितृ पक्ष में कोई भी शुभ कार्य नहीं करते हैं क्योंकि यह 16 दिनों का समय पितरों की पूजा के लिए समर्पित होता है. पितृ पक्ष में लोग नया वाहन, मकान, प्लॉट, कपड़े आदि की खरीदारी नहीं करते हैं. इस समय चातुर्मास चल रहा है, इसलिए मुंडन, गृह प्रवेश, विवाह और सगाई भी नहीं हो सकती है. लेकिन पितृ पक्ष से पूर्व कुछ ऐसे काम हैं, जिनको करने के लिए आपको मुहूर्त देखने की आवश्यकता पड़ सकती है.  जानते हैं कि पितृ पक्ष से पूर्व कौन से 3 काम निपटा लेने चाहिए.

पितृ पक्ष 2023 से पहले कर लें ये 3 काम
यदि आप कोई नया वाहन खरीदना चाहते हैं, अपने लिए नया मकान, भवन या प्लॉट खरीदना चाहते हैं तो उसे पितृ पक्ष से पूर्व खरीद लें. इसके अलावा आप अपने लिए नए कपड़े या कोई अन्य सामान से जुड़ी खरीदारी करना चाहते हैं तो कर लें. पितृ पक्ष के 16 दिनों में आप ये काम नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं पितृ पक्ष से पूर्व के शुभ मुहूर्त, योग और मकान, वाहन खरीदारी का शुभ समय क्या है?

पितृ पक्ष 2023 से पूर्व के शुभ मुहूर्त और योग
14 सितंबर के शुभ मुहूर्त
साध्य योग: सुबह से पूरे दिन
प्रॉपर्टी खरीदने का मुहूर्त: सुबह 06 एम ए से रात तक

 

15 सितंबर के शुभ मुहूर्त
शुभ योग- पूरे दिन

16 सितंबर के शुभ मुहूर्त
शुक्ल योग – पूरे दिन

17 सितंबर के शुभ मुहूर्त
ब्रह्म योग- पूरे दिन
द्विपुष्कर योग: 10:02 ए एम से 11:08 ए एम
अमृत सिद्धि योग: 06:07 ए एम से 10:02 ए एम
सर्वार्थ सिद्धि योग: 06:07 ए एम से 10:02 ए एम
वाहन खरीद मुहूर्त: 11:08 ए एम से पूरी रात तक

18 सितंबर के शुभ मुहूर्त
इंद्र योग- पूरे दिन
रवि योग: 12:08 पी एम से पूरी रात तक
वाहन खरीद मुहूर्त: 06:07 ए एम से 12:39 पी एम तक

19 सितंबर के शुभ मुहूर्त
रवि योग: 06:08 ए एम से 01:48 पी एम तक

20 सितंबर के शुभ मुहूर्त
सर्वार्थ सिद्धि योग: 02:59 पी एम से पूरी रात
रवि योग: 02:59 पी एम से पूरी रात
अमृत सिद्धि योग: 02:59 पी एम से पूरी रात
वाहन खरीद मुहूर्त: 02:59 पी एम से पूरी रात तक

21 सितंबर के शुभ मुहूर्त
प्रीति योग- पूरे दिन
रवि योग: 06:09 ए एम से 03:35 पी एम
वाहन खरीद मुहूर्त: 06:09 ए एम से दोपहर 02:14 पी एम तक
प्रॉपर्टी खरीदने का मुहूर्त: 06:09 ए एम से 03:35 पी एम तक

22 सितंबर के शुभ मुहूर्त
आयुष्मान् योग- पूरे दिन
प्रॉपर्टी खरीदने का मुहूर्त: 03:34 पी एम से पूरी रात

23 सितंबर के शुभ मुहूर्त
सौभाग्य योग- 09:31 पी एम तक
रवि योग: 02:56 पी एम से पूरी रात
सर्वार्थ सिद्धि योग: 01:42 पी एम से पूरी रात तक

24 सितंबर के शुभ मुहूर्त
शोभन योग- 06:40 पी एम तक
रवि योग: पूरे दिन

25 सितंबर के शुभ मुहूर्त
सुकर्मा योग: 03:23 पी एम से
सर्वार्थ सिद्धि योग 11:55 ए एम से पूरी रात तक
रवि योग 06:11 ए एम से 11:55 ए एम
वाहन खरीद मुहूर्त: 11:55 ए एम से पूरी रात तक

26 सितंबर के शुभ मुहूर्त
सुकर्मा योग: 11:46 ए एम तक
द्विपुष्कर योग: 09:42 ए एम से पूरी रात तक

27 सितंबर के शुभ मुहूर्त
रवि योग: 07:10 ए एम से 07:07 पी एम
वाहन खरीद मुहूर्त: 06:12 ए एम से 10:18 पीएम तक

28 सितंबर के शुभ मुहूर्त
रवि योग: 06:12 ए एम से देर रात 01:48 ए एम तक
प्रॉपर्टी खरीदने का मुहूर्त: 06:12 ए एम से पूरी रात तक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button