सावधान.. बिजली कनेक्शन, बिल भुगतान के नाम पर एसएमएस भेजकर कर रहे हैं ठगी
रायपुर.
ठगने वालों ने हमेशा नए नए तरीके ढूंढ लिए हैं.सब कुछ आनलाइन मैसेज के चक्कर में हो रहा है। सुविधा अब परेशानी का कारण भी बनने लगा है। पहले फोन पर बिजली बंद होने या संबंधित शिकायतें की जाती थी अब एप का जमाना आ गया.रायपुर पुलिस ने स्कैम अलर्ट जारी किया है उसमें नया स्कैम अलर्ट बिजली कनेक्शन, बिल भुगतान से जुड़ा है। इसमें एक एसएमएस ठग भेज रहे हैं। इसे देखकर लगेगा कि बिजली विभाग का मैसेज है, लिंक पर क्लिक करते ही ठग बैंक अकाउंट हैक कर रकम उड़ा रहे हैं।
रायपुर पुलिस के मुताबिक इलेक्ट्रिकसिटी बिल घोटाले करने वाले जालसाज बड़ी ही चालाकी से बिजली बिल उपभोक्ता के फोन नंबर या फिर वाट्सएप नंबर पर एक मैसेज भेजते हैं। जिस मैसेज में लिखा होता है कि ग्राहक आज से आपकी बिजली कनेक्शन को काट दिया जाएगा। क्योंकि आपने पिछले महीने का बिल भुगतान नहीं किया है।
कृपया करके तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें। जिस पर ग्राहक फोन कर देते हैं, जिसके बाद जालसाज बकाया बिजली बिल भुगतान के नाम पर उपभोक्ता से उनके बैंक अकाउंट की जानकारी लेता है, जिसके बाद बिजली बिल उपभोक्ता के खाते का सारा पैसा गायब करके लापता हो जाते हैं। आपको प्राप्त मैसेज को ध्यान से पढऩा चाहिए। उसके बाद जिस नंबर से यह संदेश आया है उसकी पहचान करें। अगर वह नंबर जालसाज का होगा तो वह पर्सनल नंबर से आया होगा, जबकि असली बिल भुगतान का मैसेज अधिकारिक नंबर से आता है।
जालसाज तुरंत बिजली बिल भुगतान करने के लिए कहते हैं। आसान भाषा में कहें तो वह आपके अंदर दहशत पैदा करते हैं कि आपके घर की बिजली कट जाएगी। जिससे आप जल्दी से जल्दी पेमेंट करने के प्रक्रिया को आगे बढ़ा दें, जिससे जालसाज ठगी को अंजाम दे सके। वाट्सएप और फोन एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होने वाले बिजली भुगतान के मैसेज को ध्यान से पढ़ें। अगर आप मैसेज को ध्यान से देखेंगे तो उसमें कई सारी व्याकरण और स्पेलिंग मिस्टेक दिखाई देंगी। जो उसके जालसाजी वाले मैसेज होने का एक और सबूत है। किसी भी रैंडम आने वाले मैसेज पर विश्वास न करें। साथ ही उस मैसेज में दिए गए नंबर पर फोन न करें। बिजली बिल का भुगतान करने से पहले आप यह जांच लीजिए किस सोर्स को पेमेंट करने जा रहे हैं।