भोपाल मंडल रेल प्रबंधक ने मक्सी-ब्यावरा राजगढ़ रेल खंड का व्यापक निरीक्षण किया

भोपाल
भोपाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी के नेतृत्व में मक्सी-ब्यावरा राजगढ़ रेल खंड का सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने शाजापुर और ब्यावरा राजगढ़ जैसे प्रमुख स्टेशनों का दौरा किया। इन दोनों स्टेशनों को अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत आधुनिक और उन्नत सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाना, संरक्षा सुनिश्चित करना और अमृत स्टेशन योजना के तहत प्रगति की समीक्षा करना था।

अमृत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों का आधुनिकीकरण:
 मंडल रेल प्रबंधक ने शाजापुर और ब्यावरा राजगढ़ स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने इन स्टेशनों पर प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, बुकिंग कार्यालय, खानपान इकाइयों, फुट ओवर ब्रिज और सर्कुलेटिंग एरिया जैसी यात्री सुविधाओं के आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान दिया। श्री त्रिपाठी ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी कार्य उच्च गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरे किए जाएं ताकि यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक अनुभव प्रदान किया जा सके। शाजापुर स्टेशन पर उन्होंने स्वच्छता और सुविधाओं के उन्नयन की समीक्षा की, जबकि ब्यावरा राजगढ़ स्टेशन पर उन्होंने यात्री सुविधाओं के विस्तार कार्यों की प्रगति देखी। अमृत स्टेशन योजना के तहत चल रहे इन कार्यों को उन्होंने संरक्षा और यात्री अनुभव को प्राथमिकता देने की दृष्टि से समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।

मंडल रेल प्रबंधक ने पचोर रोड स्टेशन पर संरक्षा निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक, सिग्नलिंग सिस्टम और संरक्षा उपायों का गहन निरीक्षण किया। श्री त्रिपाठी ने अधिकारियों से कहा कि रेलवे संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित और व्यवस्थित निरीक्षण आवश्यक है। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे संरक्षा के उच्चतम मानकों का पालन करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें।

निरीक्षण के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि रेलवे अमृत स्टेशन योजना के तहत यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और संरक्षा प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) श्री ऋतुराज शर्मा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री पंकज कुमार दुबे, मंडल अभियंता(पश्चिम), सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button