boAt जल्द लॉन्च करेगी नई स्मार्ट रिंग

नई दिल्ली

तकनीक की दुनिया में इतनी ज्यादा प्रगति हो चुकी है कि पहले और अब के जमाने में काफी कुछ बदल चुका है। जहां पहले स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी परेशानी के लिए हम सबसे पहले डॉक्टर के पास भागते थे, लेकिन अब स्मार्टवॉचेज ने हेल्थ संबंधी चीजों पर नजर रखने की परेशानी दूर कर दी है। हार्ट रेट से लेकर बुखार मापने तक, कई काम स्मार्टवॉचेज के जरिए किए जा सकते हैं।

अगर हम कहें कि स्मार्टवॉचेज भी अब पुरानी होने जा रही हैं तो? दरअसल, boAt कंपनी पहली स्मार्ट रिंग लॉन्च करने जा रही है जिसके जरिए आप आसानी से अपनी हार्ट रेट, बॉडी टैम्प्रेचर समेत 4 अन्य हेल्थ ट्रैकर्स दिए गए होंगे। यानी कि आपको बस अपनी उंगली में ये रिंग पहननी है और आप आसानी से अपनी हेल्थ का ट्रैक रख पाएंगे। चलिए जानते हैं boAt स्मार्ट रिंग में क्या कुछ खास दिया जा सकता है।

boAt स्मार्ट रिंग में ये होंगी खासियतें
boAt स्मार्ट रिंग को सिरेमिक और मेटल से बनाया जाएगा। इसका डिजाइन काफी आकर्षक होगा। इसे किसी भी आउटफिट के साथ पेयर किया जा सकेगा। इसमें 5ATM रेटिंग दी गई होगी जिसके साथ यह पानी और पसीने से खराब नहीं होगी। वहीं, यह काफी कॉम्पैक्ट और हल्की होगी।

इसमें स्वास्थ्य और फिटनेस ट्रैकिंग क्षमताएं होंगी। इस स्मार्ट रिंग से आप अपनी दिन की फिजिकल एक्टिविटीज को ट्रैक कर पाएंगे जिसमें स्टेप्स का ट्रैक रखना, कितनी दूरी चले हैं, कैलोरी बर्न, गोल्स समेत कई चीजें शामिल हैं। इस स्मार्ट रिंग के जरिए आप हार्ट रेट को माप पाएंगे। इनके अलावा हार्ट रेट के जरिए यह बॉडी रिकवरी लेवल्स को भी ट्रैक कर पाएगी। साथ ही बॉडी टैम्प्रेचर समेत SpO2 मॉनिटरिंग फीचर भी मौजूद होगा।

यह स्मार्ट रिंग स्लीप मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ आएगी। इसके जरिए आप अपने स्लीप पैटर्न, टोटल स्लीप ड्यूरेशन जैसी चीजों को चेक कर पाएंगे। इससे आप अपनी नींद को और बेहतर कर सकते हैं। इसमें मैन्सच्यूरल ट्रैकर भी मौजूद होगा जिससे महिलाएं अपनी साइकल ट्रैक कर पाएंगी। इसमें स्मार्ट टच कंट्रोल्स दिए गए होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button