60 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ Boult Z60 ईयरबड्स

नई दिल्ली

Boult ऑडियो ने अपने नए ईयरबड्स Boult Z60 को लॉन्च कर दिया है। Boult Z60 को 1,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया गया है। Boult Z60 में 13mm BoomX ड्राइवर है और क्वाड माइक हैं जिन्हें लेकर बेस्ट बास का दावा किया गया है। Boult Z60 की बैटरी लाइफ को लेकर 60 घंटे के बैकअप का दावा है। Boult Z60 को चार कलर में पेश किया गया है।

कीमत
Boult Z60 की कीमत 999 रुपये रखी गई है। इसे कंपनी की साइट से फ्लेमिंगो पिंक, पावर ब्लू, रैवेन ब्लैक और स्प्रिंग ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा। Boult Z60 का मुकाबला Noise Buds Trance और boAt Airdopes 111 जैसे ईयरबड्स के साथ होगा।

स्पेसिफिकेशन
Boult Z60 में 13mm का BoomX ड्राइवर है। इसके साथ AAC और SBC कोडेक का भी सपोर्ट है। Boult Z60 के साथ 50ms तक की लो लैटेंसी का दावा है। इसमें चार माइक्रोफोन हैं जिनके साथ इनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट मिलता है।

Boult Z60 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। प्रत्येक बड्स की बैटरी को लेकर 8 घंटे के बैकअप का दावा है और कुल बैटरी लाइफ 60 घंटे की है। Boult Z60 में टाईप-सी पोर्ट दिया गया है और साथ में फास्ट चार्जिंग भी है जिसे लेकर 10 मिनट की चार्जिंग के बाद 150 मिनट के बैकअप का दावा है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 की रेटिंग मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button