एलटी विद्युत लाईन में केबल लगाने का कार्य किया गया : विकास उपाध्याय
रायपुर
संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय द्वारा आमजनों के मांगों के अनुरूप विद्युत सुरक्षा को ध्यान में रखकर डेढ़ करोड़ से अधिक रुपए की लागत से विद्युतीकरण कार्य की स्वीकृति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के माध्यम से कराई गई। जिसमें ठक्कर बापा वार्ड क्र.17, बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र.18, स. वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्र.24 एवं संत रामदास वार्ड क्र.25 अंतर्गत 33 केवी विद्युत हाईटेंशन लाईन को हटाया गया.इस कार्य का लाभ गुढि?ारी क्षेत्र के हजारों परिवारों को निश्चित रूप से मिलेगा।
उपाध्याय ने बताया कि दीक्षा नगर, गांधी नगर, प्रेम नगर, गुलाब नगर, अंबेडकर चौक, विद्या ज्योति स्कूल के पास, गैस गोदाम के पास, श्रीनगर, जनता कॉलोनी मस्जिद के पास इन सभी क्षेत्रों में घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तारों को एक में कवर्ड कंडक्ट किया गया तथा नया सवेरा स्कूल, भरत नगर से झंडा चौक तक, गोपाल नगर गली नं.01 में महावीर ज्वेलर्स से बस्ती तक, गोपाल नगर गली नं.02 में मेन रोड गुलमोहर के सामने से बस्ती तक, गोपाल नगर गली नं.03 में चौहान स्टेशन से पिंटू पाल के घर तक, गोपाल नगर गली नं.04 में मीनाराम कपड़ा दुकान से महाराज किराना तक, गोकुल नगर गली नं.02 में हनुमान मंदिर से प्रेम किराना तक, शिव मंदिर से कबीर चौक तक एवं शिव मंदिर से रिया पेड़ तक लगभग 200 से अधिक घरों के ऊपर से 33केवी हाईटेंशन लाईन एवं लगभग 300 से अधिक रहवासी घरों के ऊपर से 11केवी हाईटेंशन लाईन को हटाकर आमजनों व उनके घरों को सुरक्षित किया गया। साथ ही 40 मकानों के ऊपर से गुजर रही एलटी विद्युत लाईन में केबल लगाने का कार्य किया गया।
इस कार्य के दौरान विधायक विकास उपाध्याय एवं गुढि?ारी विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के साथ अन्नूराम साहू,
दाऊलाल साहू, सुन्दर लाल जोगी, मनीराम साहू, देवकुमार साहू, भागवत साहू, डॉ. भागवत साहू, मनीष, प्रकाश महेश्वरी, शिव सिंह ठाकुर, लक्की ठाकुर, रवि राव, दिनेश नशीने, कमलाकान्त शुक्ला, संजीव विश्वकर्मा, सुरेश लहरे, अभिषेक ठाकुर, हिरतु साहू, दिलीप गुप्ता, रूपराम साहू, ईतवारी साहू, तरूण श्रीवास, ईश्वरी नामदेव, मुन्ना साहू, बीरे साहू, अरविन्द त्रेहान, अजीत कुमार, रामविलास साहू, पप्पू साहू, गुड्डू साहू, रामजी यादव, विनय साहू, हरपाल भामरा, ईश्वर पाल, बिट्टू साहू, जीतू श्रीवास, डॉ. रोहित साहू, नरेन्द्र सेन, सूरज साहू सहित कांग्रेस साथी उपस्थित रहे।