मुख्यमंत्री ने आचार्य विनोबा भावे की जयंती पर किया नमन
रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भूदान आंदोलन के प्रणेता, समाज सुधारक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य विनोबा भावे की 11 सितंबर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। बघेल ने कहा कि आचार्य भावे ने अपना पूरा जीवन मानव सेवा और आजादी की अलख जगाने में बिता दिया। वे सामाजिक और रचनात्मक रूप से बहुत सक्रिय रहे। उन्होंने समाज में असमानता समाप्त करने का अथक प्रयास किया। बघेल ने कहा कि आचार्य विनोबा भावे की शिक्षा और दर्शन हमें सहीं मार्ग दिखाते रहेंगे।