चौकी कनेरा नाका थाना बम्होरी कला पुलिस ने किए 3,29,500/- रुपये जप्त

टीकमगढ़
वर्तमान में चल रही विधानसभा चुनाव-2023 आचार संहिता के मद्देनजर  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम के द्वारा  सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग कर अवैध गतिविधियो की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया है।

 इसी तारतम्य में दिनांक 01/11/2023 को एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के दिशा निर्देशन में चौकी कनेरा नाका पुलिस और FST टीम द्वारा कनेरा नाका चेकिंग पॉइंट पर चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान एक पिकअप गाड़ी MP 36 G 0918  को रोककर चैक किया गया जिसमें रजनीश पिता जगदीश प्रसाद यादव नि करमोरा जिला टीकमगढ़ के कब्जे से कुल 1,83,000/- रुपए और निर्पत पिता चंदू लोधी नि ग्राम बनेरा थाना बल्देवगढ़ के कब्जे से कुल 1,46,500/ -रूपये कुल रूपये 3,29,500/- रूपये संदेहात्मक रुप में रखे हुये पाये जाने से FST टीम को बुलाकर जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई।     
             
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बम्होरी कला नीतेश जैन चौकी प्रभारी कनेरा उप निरीक्षक आकाश रूसिया, प्रआर नरेंद्र प्रआर मुईन एवं FST प्रभारी राजेश विक्रम सिंह ब FST टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button