कमिश्नर ने विशेष ग्राम सभा में महिलाओं को प्रदान किए स्वीकृति पत्र

कमिश्नर ने लाड़ली बहना उत्सव के लिए महिलाओं को पीले चावल देकर किया आमंत्रित

   रीवा
 रीवा संभाग के सभी जिलों मे सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आयोजित इन ग्राम सभाओं में जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने शामिल होकर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने सतना जिले के रामपुर बघेलान विकासखण्ड के ग्राम चोरमारी में आयोजित ग्राम सभा में शामिल होकर महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

कमिश्नर ने मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। कमिश्नर सुचारी तथा अन्य अधिकारियों ने 10 जून को लाड़ली बहना योजना की प्रथम किश्त जारी करने के लिए आयोजित किए जा रहे लाड़ली बहना उत्सव में भाग लेने के लिए महिलाओं को पीले चावल देकर आमंत्रित किया।

    इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं के विकास तथा आर्थिक सशक्तिकरण में सहायक सिद्ध होगी। यदि परिवार में चार विवाहित महिलाएं 23 से 60 आयु वर्ग की हैं तो परिवार को हर महीने चार हजार रुपए और एक साल में 48 हजार रुपए की राशि मिलेगी। यह राशि महिलाओं को उनके बैंक खाते में सीधे प्रदान की जा रही है। महिलाएं इसका उपयोग अपनी इच्छा के अनुसार कर सकेंगी। घर गृहस्थी चलाने, बच्चों की पढ़ाई, दवाई तथा स्वयं की छोटी-मोटी जरूरतें पूरी करने के लिए महिलाओं को अब किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा।

इस राशि से बचत करके महिलाएं अपने परिवार को सहयोग भी करेंगी। मुख्यमंत्री जी 10 जून को शाम 6 बजे से आयोजित समारोह में सिंगल क्लिक के माध्यम से योजना से लाभान्वित महिलाओं के बैंक खातें में एक हजार रुपए की राशि प्रदान करेंगे। सभी खातों में एक रुपए भेजकर इनका सत्यापन कर लिया गया है। इस अवसर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगर के वार्डों में लाड़ली बहना उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। सभी महिलाएं इनमें भागीदारी निभाएं। कार्यक्रम में बताया गया कि ग्राम चोरमारी में 835 महिलाओं को लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित किया गया है।

कार्यक्रम में संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी, एसडीएम रामपुर बघेलान, सीईओ रामपुर बघेलान, अशोक तिवारी, परियोजना अधिकारी विद्याचरण तिवारी तथा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button