कांग्रेस कमेटी मीडिया उपाध्यक्ष पी.सी.सी. अजय सिंह यादव के नेतृत्व में आम जनों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन दिया

टीकमगढ़
 गया क्षेत्र में लगातार विद्युत मंडल की कार्यप्रणाली से जनता अत्याधिक परेशान है  पलेरा क्षेत्र में बिना उपयोग के बडे हुए बिल दिए जा रहे हैं कई कई दिनों तक लाइट काट दी जाती है डीपी नहीं बदली जाती है न्यूनतम बिल के नाम पर 300-300 यूनिट के बिल वसूले जा रहे हैं नए कनेक्शन के नाम पर मनमानी अवैध वसूली हो रही है  विद्युत विभाग के कर्मचारियों की भ्रष्ट नीति से जनता परेशान है एवं विभाग के कर्मचारियों द्वारा आमजनों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है

इस दौरान संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि जल्दी ही इन समस्याओं का निराकरण करें अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता आम जनों के साथ घेराव एवं चक्का जाम करेंगे इस दौरान प्रदेश पदाधिकारी श्री सत्येंद्र खरे, श्री मनमोहन चढ़ार,श्री प्रभु रैकवार,श्री गणेश विश्वकर्मा,श्री प्रिंस भारती,श्री उमेश यादव,श्री अरविन्द जैन,श्री मोहन अहीरवार, श्री नितेश खरे एडवोकेट, श्री हरिओम यादव, श्री हरिदयाल रैकवार,श्री मातादीन रैकवार, श्री जीतेन्द्र यादव,श्री गंगा रैकवार,श्री जगदीश पाल,श्री मनीष यादव,श्री विक्की रैकवार,श्री कन्हैया रजक,श्री पवन रैकवार, सोनू रजक,श्री ताज खान,संतोष साहू, ठाकुर दास अहिरवार, भागीरथ अहिरवार,श्री सीताराम चढ़ार,श्री सब्बीर खान, बबलू चढ़ार ,भरत अहिरवार ,मोनू सम्राट नीलेश अहिरवार ,रोहित नंदन अंकित बाबा ,दीपू यादव ,जगदीश अहिरवार एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता आमजन भी शामिल थे

अजय सिंह यादव
उपाध्यक्ष मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button