ऑरेंज कैप की रेस में डेवोन कॉन्वे की जोरदार एंट्री, पर्पल कैप पर इस भारतीय का राज

नई दिल्ली
चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने शुक्रवार रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2023 के 29वें मुकाबले में 77 रनों की नाबाद पारी खेली। इस इनिंग से ना सिर्फ उन्होंने टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई, बल्कि ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची में अपनी जगह बनाई। कॉन्वे के नाम अब आईपीएल 2023 में 258 रन हो गए हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। इस सूची पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी राज कर रहे हैं। वहीं पर्पल कैप की रेस में आरसीबी के ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टॉप पर हैं।

सबसे पहले बात करते हैं ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-5 बल्लेबाजों की। आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी का बल्ला इस सीजन गेंदबाजों पर जमकर बरस रहा है। डुप्लेसी ने अभी तक खेले 6 मुकाबलों में 68.60 की औसत के साथ 343 रन बनाए हैं। इस सूची में वह एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने अभी तक 300 रनों का आंकड़ा पार किया है। इस सूची में उनके अलावा डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, डेवोन कॉन्वे और जोस बटलर हैं। बता दें, ऋतुराज गायकवाड़ टॉप-5 से बाहर हो गए हैं, उनके नाम 235 रन हैं।

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

फाफ डुप्लेसी- 343
डेविड वॉर्नर- 285
विराट कोहली- 279
डेवोन कॉन्वे- 258
जोस बटलर- 244

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले के बाद पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-5 गेंदबाजों की सूची में तो कोई बदलाव नहीं आया है, मगर सीएसके के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने जरूर इस मैच में तीन विकेट लेकर अन्य गेंदबाजों के लिए खतरे की घंटी बजाई है। जडेजा इस सीजन 6 मैचों में 9 विकेट चटका चुके हैं और वह पर्पल कैप की रेस में 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनसे ऊपर टीम के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे 10 विकेट के साथ 6ठें पायदान पर हैं।

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज-

मोहम्मद सिराज- 12
मार्क वुड- 11
युजवेंद्र चहल- 11
राशिद खान- 11
मोहम्मद शमी- 10

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button