धोनी की CSK को पंजाब ने उसके घर में रौंदा, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

चेन्नई
 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) अब अपने रंग में लौटती नजर आ रही है. इस टीम ने लगातार दूसरा मैच जीत लिया है. पंजाब ने बुधवार (1 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ उसी के घर में मैच खेला, जिसमें 7 विकेट से धांसू जीत दर्ज की.

महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई ने अब तक 10 में से 5 मुकाबले जीते हैं. इस हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली यह सीएसके टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर बरकरार है. दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने 10 में से 4 मैच जीत लिए हैं. इस चौथी जीत के साथ यह टीम अब 8वें से 7वें नंबर पर आ गई है.

बेयरस्टो-रोशौ की आंधी में उड़ी चेन्नई टीम

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई टीम ने 163 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में पंजाब ने 3 विकेट गंवाकर 17.5 ओवर में ही 163 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. रेग्युलर कप्तान शिखर धवन फिट नहीं हुए. ऐसे में उनकी जगह इस मैच में पंजाब टीम की कप्तानी सैम करन ने संभाली.

पंजाब टीम ने 19 रनों पर पहला विकेट गंवा दिया था. तब जॉनी बेयरस्टो ने 30 गेंदों पर 46 रन और रिली रोशौ ने 23 बॉल पर 43 रनों की आतिशी पारी खेली. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 37 गेंदों पर 64 रनों की पार्टनरशिप की और टीम को जीत के करीब पहुंचाया. चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड गिलसन और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट लिया.

पंजाब टीम की पारी का स्कोरकार्ड: (163/3, 17.5 ओवर)
बल्लेबाज     रन     गेंदबाज     विकेट पतन

प्रभसिमरन     13     रिचर्ड गिलसन     1-19
जॉनी बेयरस्टो     46     शिवम दुबे     2-83
रिली रोशौ     43     शार्दुल ठाकुर     3-113

मुश्किल समय में गायकवाड़ की धांसू फिफ्टी

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई टीम ने 7 विकेट पर 162 रन बनाए. चेन्नई ने धांसू शुरुआत की थी, लेकिन हरप्रीत बरार ने पारी के 9वें ओवर में दो विकेट लेकर कमर तोड़ दी. फिर चेन्नई ने 107 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. टीम की हालत खराब नजर आ रही थी.

मगर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने टीम को संभालते हुए धांसू फिफ्टी जमाई. ऋतुराज 48 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए. मगर उन्होंने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया था.

आखिर में आए महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंदों पर 14 रन बनाए. वो इस IPL सीजन में पहली बार आउट हुए हैं. दूसरी ओर पंजाब के लिए बरार के अलावा राहुल चाहर ने 2 विकेट लिए. जबकि कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया.

चेन्नई टीम की पारी का स्कोरकार्ड: (162/7, 20 ओवर)
बल्लेबाज     रन     गेंदबाज     विकेट पतन
अजिंक्य रहाणे     29     हरप्रीत बरार     1-64
शिवम दुबे     0     हरप्रीत बरार     2-65
रवींद्र जडेजा     2     राहुल चाहर     3-70
समीर रिज्वी     21     कगिसो रबाडा     4-107
गायकवाड़     62     अर्शदीप सिंह     5-145
मोईन अली     15     राहुल चाहर     6-147
एमएस धोनी     14     रनआउट     7-162

चेन्नई टीम के दो खिलाड़ी बीमार, शार्दुल को मौका

इस मैच के लिए पंजाब की कमान संभाल रहे सैम करन ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया था. जबकि चेन्नई टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए. मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे की थोड़ी तबीयत खराब है. ऐसे में उन्हें आराम दिया गया. जबकि शार्दुल ठाकुर की प्लेइंग-11 में वापसी हुई.

पंजाब-चेन्नई के बीच बराबरी की टक्कर

चेन्नई और पंजाब के बीच हमेशा ही तगड़ा मुकाबला रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 29 मैच खेले गए, जिसमें से चेन्नई ने 15 जीते, जबकि 14 में पंजाब को सफलता मिली है. यदि चेन्नई के मैदान पर रिकॉर्ड देखें तो यहां भी बराबर की टक्कर नजर आती है. यहां 8 मैच हुए, जिसमें से चेन्नई और पंजाब ने 4-4 मुकाबले जीते हैं.

चेन्नई Vs पंजाब हेड-टु-हेड

कुल मैच: 29
चेन्नई जीता: 15
पंजाब जीता: 14

चेन्नई में पंजाब के खिलाफ हेड-टु-हेड

कुल मैच: 8
चेन्नई जीता: 4
पंजाब जीता: 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button