लेखकों की दुनिया में नए युग का सूत्रपात है नाट्य कृति शिवोहम
( अमिताभ पाण्डेय )
भोपाल। चार अभिनेता मिलकर एक नाटक का मंचन कर सकते हैं लेकिन दो निर्देशक मिलकर एक नाटक का निर्देशन नहीं कर सकते हैं, ऐसे में दो लेखक मिलकर शिवोहम जैसी नाट्य कृति की रचना करते हैं तो यह एक नए युग का सूत्रपात माना जाना चाहिए. यह बात ख्यात रंग निर्देशक एवं भारत भवन न्यास के अध्यक्ष वामन केन्द्रे ने कही ।वे गांधी भवन भोपाल के मोहनिया सभागार में नाट्य कृति ‘शिवोहम’ के विमोचन के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री केन्द्रे ने रंगमंच की चुनौतियों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि शंकराचार्य पर नाटक लिखा जाना अपने आपमें एक उपलब्धि है। इस उपलब्धि के लिए मैं लेखक द्वय सतीश दवे एवं संजय मेहता को बधाई देता हूं. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं नाट्य विश्लेषक गिरिजा शंकर ने कहा कि शंकराचार्य पर नाटक लिखना ना केवल चुनौती था बल्कि इससे बड़ा संकट नाटक की भाषा को लेकर था. लेखक द्वय ने नाटक को इतने सरल और सहज शब्दों में लिखा है कि वह पढऩे में आसान हो गया है. यह संयोग था कि आज ही लेखक एवं निर्देशक संजय मेहता ने अपने जीवन के साठ वर्ष पूर्ण कर 61वें वर्ष में प्रवेश किया है.
इस अवसर पर उपस्थित मप्र साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक देवेन्द्र दीपक ने कहा कि शब्दों की अपनी महत्ता है. शब्द जब मंच पर उतरते हैं तो अपना अर्थ पाते हैं. मप्र नाट्य स्कूल के निदेशक टीकम जोशी ने कहा कि आज इस कृति के विमोचन का साक्षी बनकर और अपने गुरुजनों के मध्य उपस्थित होकर स्वयं को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं. वरिष्ठ रंगकर्मी ने भानु भारती कहा कि भोपाल से मेरी अनेक यादें जुड़ी हुई हैं। आज एक बार फिर याद ताजा हो गई. नाट्य कृति शिवोहम के लेखक सतीश दवे ने इसकी पृष्ठभूमि पर विस्तार से प्रकाश डाला और दूसरे लेखक संजय मेहता ने बताया कि अब तक इसके चार मंचन हो चुके हैं. आने वाले दिनों में मंचन होता रहेगा. कार्यक्रम का संचालन कलाप्रेमी विवेक सावरीकर ने किया और आभार प्रदर्शन वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार ने किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी उपस्थित थे।