डरबन : T20 में भारत की दमदार जीत… सैमसन के शतक के बाद गेंदबाजों का कहर, अफ्रीका पस्त

डरबन
 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (8 नवंबर) को डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 61 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 203 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 17.5 ओवरों में 141 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है.

टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 नवंबर को गकेबरहा में खेला जाएगा. बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 202 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने इस मैच में सिर्फ 47 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. संजू ने 50 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 छक्के और सात चौके शामिल रहे.

SA की पारी की हाइलाइट्स: वरुण-बिश्नोई को 3-3 विकेट

203 रनों को चेज करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. अर्शदीप स‍िंंह ने अपने पहले ही ओवर में कप्तान एडेन मार्करम को 8 रनों पर चलता कर द‍िया. मार्करम व‍िकेट के पीछे संजू सैमसन को कैच थमा बैठे. ट्र‍िस्टन स्टब्स (11) लय में लग रहे थे, लेक‍िन उनको आवेश खान ने सूर्या के हाथों कैच आउट करवाया. रयान रिकेल्टन (21) जमे हुए लग रहे थे, पर वो 5.2 ओवर में वरुण चकवर्ती की गेंद पर फ‍िरकी में फंसकर त‍िलक वर्मा को कैच थमा बैठे. इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर रयान के आउट होते ही 44/3 हो गया.

यहां से डेविड मिलर (18) और हेनरिक क्लासेन (25) ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी करके टीम को संभालने की कोशिश की. मगर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में दोनों को चलता कर दिया. फिर स्पिनर रवि बिश्नोई ने भी एक ही ओवर में पैट्रिक क्रुगर (1) और एंडिले सेमिलाने (6) को भी सस्ते में चलता कर दिया. सेलिमाने के आउट होने के समय अफ्रीकी टीम का स्कोर 93/7 रन था. यहां से भारतीय टीम की जीत औपचारिकता थी. मार्को जानसेन (12), गेराल्ड कोएट्जी (23) और केशव महाराज (5) आउट होने वाले आखिरी तीन बल्लेबाज रहे. भारत की ओर से रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को तीन-तीन विकेट मिला. वहीं आवेश खान के खाते में दो विकेट गए.

भारत की पारी की हाइलाइट्स: डरबन में संजू सैमसन शो

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसने चौथे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा (7 रन) का विकेट गंवा दिया. अभिषेक को गेराल्ड कोएट्जी ने कप्तान एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट कराया.अभिषेक के आउट होने के समय भारत का स्कोर 24/1 रन था. इसके बाद संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मिलकर पारी को संभाला. पावरप्ले में भारत ने एक विकेट पर 56 रन बनाए.

पावरप्ले के बाद भी संजू की तूफानी बैटिंग जारी रही और उन्होंने तीन चौके और पांच छक्के की मदद से सिर्फ 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. हालांकि संजू के अर्धशतक जड़ने के कुछ देर बाद ही भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव (21) के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवा दिया. सूर्यकुमार को पैट्रिक क्रुगर ने एंडिले सिमेलाने के हाथों कैच आउट कराया. सूर्या और संजू के बीच दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की पार्टनरशिप हुई.

हालांकि सूर्या के आउट होने का संजू पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और उन्होंने 47 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. संजू ने शतकीय पारी तक पहुंचने के दौरान 7 चौके और 9 छक्के लगाए. संजू का टी20 इंटरनेशनल में ये लगातार दूसरा शतक रहा. इससे पहले उन्होंने 12 अक्टूबर को हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ 111 रन बनाए थे. संजू के शतक के कुछ देर बाद ही भारत को तीसरा झटका लगा, जब तिलक वर्मा स्पिनर केशव महाराज की गेंद पर चलते बने. तिलक ने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 18 गेंदों पर 33 रन बनाए.

संजू सैमसन की बात करें तो वो चौथे विकेट के रूप में आउट हुए. सैमसन ने 10 छक्के और 7 चौके की मदद से 50 गेंदों पर 107 रन बनाए. संजू को नकाबा पीटर ने ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच आउट कराया. संजू के आउट होने के समय भारत का स्कोर 4 विकेट पर 175 रन था. भारत ने इसके बाद हार्दिक पंड्या (2), रिंकू सिंह (11), अक्षर पटेल (7) और रवि बिश्नोई (1) के विकेट सस्ते में गंवा दिए. भारत नतीजतन 225 के करीब भी नही पहुंच सका. साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएट्जी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.

इन खिलाड़ियों को पहले टी20 में नहीं मिला चांस

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने अपनी बेस्ट इलेवन को उतारा है. विजयकुमार वैशाक, यश दयाल और रमनदीप सिंह को टी20 इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिला. जबकि जितेश शर्मा भी इस मुकाबले से बाहर बैठे. उधर साउथ अफ्रीका की ओर से ऑलराउंडर एंडिले सिमेलाने ने अपना डेब्यू मुकाबला खेला.

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गईं. इस दौरान भारत ने 4 और अफ्रीका ने 2 जीती है. जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रही. भारत को आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर 2015 में द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 सीरीज से हारी नहीं है. इस दौरान 2 सीरीज में भारत को जीत मिली. वहीं 3 टी20 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10वीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button