दिल्ली-NCR में फिर पसरी धूल की चादर, अगले तीन दिन बूंदाबांदी के आसार
नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार की सुबह अन्य दिनों की अपेक्षा थोड़ी राहत महसूस की गई लेकिन दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में धूलभरी हवा चली और आसमान में धूल की परत दिखाई दी।इस वजह से दिल्ली-एनसीआर में विजिविलिटी में कमी आई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है। IMD ने पहले ही 16 मई को मौसम बदलने और हरियाणा, पंजाब में धूलभरी आंधी चलने की संभावना जताई थी।
दिल्ली में नमी बढ़ी: दिल्ली में सुबह 7 बजे के करीब तापामन 30 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दिन में पारा 42 डिग्री तक चढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अरब देशों में पश्चिमी विक्षोभ का एक सिस्टम सक्रिय है, जिसकी वजह से मौसम में बदलाव आया है। आज दिल्ली की हवा में 36 फीसदी नमी दर्ज की गई, जबकि हवा की गति 13 किलोमीटर प्रतिघंटे दर्ज की गई।
हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना: सोमवार को सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम (रात) तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो पिछले दिन के 25.9 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा कम था। रविवार को अधिकतम (दिन) तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस रहा था। आईएमडी के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, एक और पश्चिमी विक्षोभ 17 मई से शुरू होगा। आखिरकार, इसके प्रभाव से 18 मई को बारिश की संभावना है। उन्होंने कहा, "उच्च नमी और गर्मी जैसी स्थानीय परिस्थितियों के कारण, मंगलवार को हल्की बारिश और बूंदाबांदी की 50% संभावना है।"
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय: स्काईमेट वेदर ने बताया है कि एक पश्चिमी विक्षोभ फिलहाल पहाड़ियों पर बना हुआ है और मैदानी इलाकों पर एक सर्कुलेशन बना हुआ है, जबकि एक और पश्चिमी विक्षोभ 17 मई को आ रहा है। इन दोनों सिस्टम्स के संयुक्त प्रभाव से मौसमी गतिविधियों में बदलाव आएंगे। एजेंसी के मुताबिक, इस गतिविधि का तापमान पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि इससे अधिकतम तापमान में अधिक इजाफा नहीं हो सकेगा।
पूर्वोत्तर में बारिश के आसार: मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि दक्षिणी बांग्लादेश के पास एक चक्रवात भी सक्रिय है, जिसकी वजह से पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश हो सकती है। IMD के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में हल्की बूंदाबांदी से लेकर अच्छी बारिश हो सकती है। विभाग ने अरुणाचल प्रदेश में 16 मई को और असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 16 से 19 मई के बीच भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित में बिजली चमकने की आशंका जताई है।
पश्चिम बंगाल में काल बैसाखी का प्रकोप: दक्षिण बंगाल में सोमवार दोपहर को भीषण गर्मी के बाद बारिश आई और धीरे-धीरे आसमान में अंधेरा छा गया। इसके तुरंत बाद, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, दोनों 24 परगना, दोनों मिदनापुर, बांकुरा और दोनो बर्दवान जिलों में भारी तूफान शुरू हो गया। इसे काल बैसाखी कहा जाता है। तेज आंधी तूफान के कारण पश्चिम बंगाल में पेड़ उखड़ने और तार टूटकर गिर जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। उत्तर 24 परगना में जहां दो लोगों की मौत हुई, वहीं पूर्वी मिदनापुर और हावड़ा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। भारी बारिश से वक्टिोरिया मेमोरियल के सामने पेड़ कारों पर गिर गए। लेक गार्डन्स, सदर्न एवेन्यू को भी विभन्नि छोरों पर पेड़ गिरने के कारण भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा।
IMD ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मंगलवार और बुधवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि, इससे बहुत राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में दिल्ली का तापमान 43 डिग्री को पार कर सकता है और आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
ओडिशा-आंध्र में लू की संभावना: अनुमान जताया है कि 16 से 17 मई के बीच ओडिशा के कई इलाकों में लू चलने की संभावना है। इसके अलावा विदर्भ में भी हीट वेब चलने की संभावना है। 16 मई को गंगीय बंगाल और दो दिनों तक तटीय आंध्र प्रदेश में भी लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने पांच दिनों के पूर्वानुमान में बताया है कि आज और कल, ओडिशा, झारखंड, पश्चिमी यूपी, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
हालांकि, IMD ने विदर्भ, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और कर्नाटक में मौसम शुष्क रहने और तापमान बढ़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा-आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में लू चलने की संभावना है।