बांधवगढ़ में हाथी महोत्सव शुरू, 7 दिन गजराज उड़ाएंगे मौज

उमरिया

विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाथी महोत्सव का आयोजन शुरू हो गया है। यह महोत्सव 21 सितंबर से 27 सितंबर तक सात दिवसीय रहेगा। इस दौरान हाथियों की सेवा की जाएगी।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला परिक्षेत्राधिकारी एवं पर्यटन प्रभारी रंजन सिंह परिहार ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाथी महोत्सव का आयोजन ताला गेट में किया जाना है। उक्त कार्यक्रम में सुबह हाथियों को नहला कर  बारडीं के तेल से मालिश कर चंदन टीका से सजाया जाता है फिर उन्हें अनेक प्रकार फल खिलाए जाते हैं। बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 21 सितंबर सुबह 9 बजे से हाथी महोत्सव का आयोजन किया जाना है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 14 हाथी हैं जो अलग-अलग कैंपों में निवासरत हैं। ये सभी हाथी महोत्सव में सात दिवस एक साथ रहकर मौज मस्ती करेंगे और यह महोत्सव 21 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगा। सात दिनों तक हाथियों की सेवा की जाएगी।

महोत्सव के दौरान हाथियों को फल, रोटियां, नारियल, मक्का सहित गुड़ और नाना प्रकार के व्यंजन खिलाए जाते हैं। हाथियों से इस महोत्सव में सात दिवस तक किसी भी प्रकार का काम नहीं लिया जाता है और वह आराम फरमाते हैं। उक्त महोत्सव में मुख्य अतिथि, जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह, शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा, उमरिया कलेक्टर बुद्धेश बैध्य, जिले के पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, शहडोल सीसीएफ एवं  प्रभारी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया केएलएल उईके, डिप्टी डायरेक्टर लवित भारती, सहायक संचालक सुधीर मिश्रा, एसडीओ मराठा, एसडीओ निमामा एवं समस्त परिक्षेत्र के परिक्षेत्राधिकारी, कर्मचारियों, होटल संचालक, गाइड, ड्राइवर एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति में गुरुवार दोपहर 2 बजे शुभारंभ किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button