व्हाट्एसप में जल्द होने वाले है पांच बदलावों
यदि आप भी व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक खबर है। WhatsApp में जल्द ही कई सारे बदलाव होने वाले हैं। वैसे तो कंपनी यूजर्स के एक्सपेरियंस को बेहतर बनाने के लिए WhatsApp में बदलाव करने जा रही है लेकिन यह बदलाव कई यूजर्स को परेशान भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं व्हाट्एसप में होने वाले जल्द पांच बदलावों के बारे में…
सीक्रेट कोड
इस कोड के आने के बाद व्हाट्सएप के कॉलिंग के दौरान आईपी एड्रेस सेफ रहेगी। इस कोड की मदद से चैट को लॉक भी किया जाएगा। यह लॉक कोड फोन के मेन पासवर्ड से अलग होगा। लॉक चैट एक अलग सेक्शन में होंगे जो कि प्राइवेट चैटिंग के लिए बेस्ट होगा।
सर्च बटन
व्हाट्सएप में जल्द ही नया सर्च बटन आने वाला है जिसके बाद आप आप चैनल और स्टेटस अपडेट को लेकर आसानी से सर्च कर सकेंगे। यह सर्च बटन व्हाट्सएप एप के टॉप में मिलेगा।
पिन मैसेज
जल्द ही आप व्हाट्सएप के किसी ग्रुप या निजी चैट के किसी खास मैसेज को पिन कर सकेंगे। यह पिन उस ग्रुप या चैट के चैटबॉक्स में सबसे ऊपर नजर आएगा।
नई डिजाइन का अटैचमेंट मेन्यू
नए अपडेट के बाद यूजर्स को अटैचमेंट के लिए नया लुक मिलेगा। अटैचमेंट सेक्शन से आप फोटो, वीडियो, ऑडियो और कॉन्टेक्ट्स को अचैट कर सकेंगे।
आईपी एड्रेस के लिए प्राइवेसी फीचर
अब आप टेलीग्राम की तरह व्हाट्सएप में भी कॉलिंग के दौरान अपने आईपी एड्रेस को छिपा सकेंगे। नया अपडेट सिक्योरिटी फीचर का ही अपडेट है।