नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पांच जोड़ी गाड़ियां निरस्त, सोमनाथ का मार्ग परिवर्तित

भोपाल
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेल खण्ड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस मार्ग पर चलने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों को निरस्त करने और सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।
भोपाल मंडल की ओर से आज यहां मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार 23, 25, 26 एवं 27 अगस्त को गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस तथा 24, 26, 27 एवं 28 अगस्त को गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति -जबलपुर एक्सप्रेस आज से 27 अगस्त 2023 तक एवं गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर–रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 24 अगस्त से 28 अगस्त 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग–भोपाल अमरकंटक ट्रेन आज से 26 अगस्त 2023 तक एवं गाड़ी संख्या 12854 भोपाल – दुर्ग अमरकंटक ट्रेन 24 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 अगस्त 2023 को एवं गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 अगस्त 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त 2023 को एवं गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 अगस्त 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। वहीं सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। अपने प्रारंभिक स्टेशन से 23, 24, 26 एवं 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर–सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना- भोपाल होकर गन्तव्य को जाएगी।
इसी प्रकार अपने प्रारंभिक स्टेशन से 23, 24 एवं 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ– जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर तक आयेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button