क्वांटम सीरीज में WH65GTX50 4K गूगल टीवी के साथ Galaxy Tab A9 लॉन्च

नई दिल्ली

सैमसंग ने सोमवार को अपनी Galaxy Tab A9 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Galaxy Tab A9 और Tab A9+ को पेश किया गया है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स मेकर Westinghouse ने अपनी क्वांटम सीरीज में WH65GTX50 4K गूगल टीवी को पेश किया है। चलिए जानते हैं सभी गैजेट्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Galaxy Tab A9 सीरीज
सैमसंग गैलेक्सी टैब 9 में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 8.7 इंच LCD डिस्प्ले और टैब 9 प्लस में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 11 इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है। गैलेक्सी टैब 9 में Helio G99 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। वहीं टैब 9 प्लस में Snapdragon 695 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
 
कैमरा सपोर्ट की बात करें तो टैब 9 में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं टैब 9 प्लस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी टैब 9 में 5,100mAh की बैटरी और 15W चार्जिंग का सपोर्ट है। वहीं Galaxy Tab A9+ में 7,040mAh की बैटरी और 15W चार्जिंग का सपोर्ट है।

Westinghouse Quantum Series WH65GTX50 TV
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकर Westinghouse ने अपनी क्वांटम सीरीज में WH65GTX50 4K गूगल टीवी को पेश किया है। नए टीवी को 65 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। इसके साथ 4K अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। स्मार्ट टीवी रोज गोल्ड कलर में आता है। टीवी में MT9062 Cortex A53 चिप और 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। इसमें Google TV OS है। स्मार्ट टीवी के साथ 4K HDR, डॉल्बी विजन, MEMC, HLG, HDR10+ और विविड डिस्प्ले का सपोर्ट है। साउंड आउटपुट की बात करें तो इसके साथ 48 वाट का साउंड आउटपुट और दो स्टीरियो स्पीकर हैं, जो DTS TruSurround सपोर्ट के साथ आते हैं।

Ambrane Fyre Smartwatch
भारतीय लाइफस्टाइल इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड एम्ब्रेन में अपनी नई स्मार्टवॉच Ambrane Fyre को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की सबसे बड़ी डिस्प्ले वाली वॉच है। इसमें 2.04 इंच  2.5D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग, स्वास्थ्य और फिटनेस फीचर्स भी हैं। इसमें अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी है। वॉच के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके साथ 100 कस्टमाइज वॉच फेसेस, 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और IP67 रेटिंग मिलती है। वॉच में स्वास्थ्य फीचर्स भी है, जिसमें रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, सांस प्रशिक्षण, स्लिप ट्रैकिंग, हार्ट रेट अलर्ट शामिल हैं।

Skyball-400 Party Box
स्काईबॉल-400 पार्टी बॉक्स में 40 वॉट का सुपर बास साउंड मिलता है। कंपनी के अनुसार, इसमें 360 डिग्री सराउंड स्टीरियो साउंड सेटअप के साथ डायनामिक बूस्ट टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट है। पोर्टेबल स्पीकर में हाई क्वालिटी वाले ड्राइवर और 3×2 ट्वीटर मिलता है। इसमें IPX5 रेटिंग भी है। पोर्टेबिलिटी के लिए इसमें स्पीकर बेल्ट ऑपरेशन सपोर्ट के साथ डुअल ग्रिप हैंडल दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB, TF, ब्लूटूथ 5.3 और AUX सहित कई पोर्ट मिलते हैं। इसमें 4,500mAh बैटरी क्षमता है, जिसके साथ 5 घंटे बैटरी बैकअप का दावा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button