अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में 50 हजार रुपये के कम कीमत में शानदार स्मार्टफोन
नई दिल्ली
अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल जारी है। यह सेल 4 अगस्त को शुरू हुई थी, जो कि 8 अगस्त तक जारी रहेगी। इस सेल में कई सारे स्मार्टफोन को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। लेकिन आज हम आपके लिए 50 हजार रुपये वाले स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का ऑप्शन लेकर आए हैं। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, जो 50 हजार रुपये में आता है, तो यह ऑप्शन आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
Xiaomi 12 Pro 5G
कीमत – 44,999 रुपये
फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन को अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2023 में बिक्री के लिए पेश किया गया है। Xiaomi 12 Pro में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 4600mAh की बैटरी दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी A54 5G
कीमत – 40,999 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी A54 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन सुपर AMOLED डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है। इसमें फुल-एचडी+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। फोन 6.4-इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50-मेगापिक्सल है। इसके अलावा 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 5-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है।
iQoo Neo 7 Pro 5G
कीमत – 33,999 रुपये
इसमें 6.78 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्चर रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 एसओसी चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। इसमें ट्रिपल कैमरा यूनिट दी गई है। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड फनटच ओएस 13 स्किन पर काम करता है।
नोकिया X30 5G
कीमत – 36,999 रुपये
फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में आता है। इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वही पावर बैकअप के लिए फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।